Tata Nexon Dark Edition
कार न्यूज़

Nexon ने बनाया टाटा को इंडिया की नंबर-2 कारमेकर, दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी रही

इंडिया की सबसे सेफ कार ने पहली बार नंबर 1 का स्थान किया हासिल

भारत में टाटा मोटर्स की कारों को कस्टमर्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और 2021 में ये कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रही है। सबसे खास बात ये है कि टाटा ने दिसंबर 2021 में हुंडई मोटर्स को भी पीछे छोड़ दिया और देश की दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बनी। 

पिछले 10 सालों में टाटा को इस फाइनेंशियल ईयर के पिछले तीन क्वार्टर में अब तक के सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले है। टाटा के लिए उसकी नेक्सन एसयूवी सबसे बेस्ट परफॉर्मस रही है। यहां तक कि दिसंबर 2021 में टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है। दिसंबर 2021 में नेक्सन की 12,899 यूनिट्स बिकी जबकि दिसंबर 2020 में इसे 6835 यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा मिला था। इस कार की सालाना ग्रोथ 88.7 प्रतिशत तक बढ़ी है। 

Tata Nexon Sales

यह भी पढ़ें: दिसंबर 2021 कार सेल्स रिपोर्ट: जानिए कैसा रहा Maruti, Tata, Toyota, Hyundai, जैसे ब्रांड्स के लिए पिछला महीना

टाटा नेक्सन अपने मुकाबले में मौजूद मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा,हुंडई वेन्यु और हुंडई क्रेटा को पछाड़कर नंबर-1 की पोजिशन पर आई है। दिसंबर 2021 में मारुति ब्रेजा की 9531 यूनिट्स मार्केट में बिकी जबकि दिसंबर 2020 में इसकी 12,251 यूनिट्स बिकी थी। इस कार की ईयरली सेल्स में 22.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। दूसरी तरफ हुंडई वेन्यु को दिसंबर 2021 में 10,360 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए जबकि इस दिसंबर 2020 में इस कार की 12,313 यूनिट्स मार्केट में बिकी थी। वेन्यु की सालाना सेल्स में 15.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। 

एक फैक्ट ये भी है कि दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टाटा नेक्सन चौथे स्थान पर आई है। 

नेक्सन की मौजूदा प्राइस 7.30 लाख रुपये से लेकर 13.35 लाख रुपये के बीच है। इस कार में दो तरह के इंजन: 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.4 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। जहां इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 118 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है तो वहीं इसमें दिया गया डीजल इंजन 110 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का आउटपुट देता है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। मार्केट में टाटा की ये 5 स्टार सेफ्टी रेंटिंग वाली कार हुंडई वेन्यु,किआ सोनेट,महिंद्रा एक्सयूवी300,मारुति विटारा ब्रेजा,रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट को टक्कर देती है। 
यह भी पढ़ें:टाटा Punch के मुकाबले हुंडई उतारेगी Ai3 Micro SUV, 2023 तक की जाएगी लॉन्च

Nexon ने बनाया टाटा को इंडिया की नंबर-2 कारमेकर, दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV भी रही
To Top