कार न्यूज़

किआ केरेंस: 5 वेरिएंट और 3 तरह के इंजन के मिलेंगे ऑप्शंस, Alcazar से होगा मुकाबला

देशभर में 14 जनवरी से शुरू हो जाएगी इस ब्रांड न्यू किआ केरेंस एमपीवी की बुकिंग

किआ मोटर्स की ओर से भारत में मार्च 2022 तक Carens MPV को लॉन्च किया जाएगा। 14 जनवरी 2022 से इस कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी और अब इस कार की वेरिएंट लिस्ट और उनमें मिलने वाले फीचर्स समेत इंजन एवं गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन की जानकारी बाहर आ गई है। सबसे पहले नजर डालते हैं इसकी वेरिएंट लिस्ट पर एक नजर:

किआ केरेंस को 5 वेरिएंट: Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus में पेश किया जाएगा। वेरिएंट के अनुसार इस कार में 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शन मिलेंगे। चलिए अब डालते हैं नजर इस कार के अलग अलग वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स पर:

किआ केरेंस variant-wise features

किआ Carens Premium

किआ केरेंस एमपीवी के इस बेस वेरिएंट में कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स, इंडिगो एक्सेंट के साथ टू-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर, सेमी-लेदरेट सीट, सेकेंड रो सीट वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल, 7.5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग, एबीएस, ईएससी, ऑल- व्हील डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

किआ Carens Prestige

केेरेंस प्रेस्टीज वेरिएंट में उपर बेस वेरिएंट में दिए गए फीचर्स के अलावा एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.5-इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

किआ Carens Prestige Plus

इस वेरिएंट में उपर दिए गए दोनों वेरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स के अलावा 16-इंच के अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की लेस एंट्री एंड गो, मल्टीपल ड्राइव मोड – नॉर्मल, इको और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसमें स्पोर्ट मोड केवल डीसीटी वेरिएंट में ही मिलेगा। साथ ही इस वेरिएंट में रियर वॉशर एंड वायपर एवं रियर डिफॉगर का फीचर भी मिलेगा। 

किआ Carens Luxury

इस वेरिएंट में एडिशनल फीचर्स के तौर पर एलईडी हेडलाइट्स, किआ कनेक्ट यूआई के साथ  10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमें ओटीए अपडेट भी होगा, 64-एंबिएंट केबिन लाइटिंग, एयर प्योरिफायर, एडजस्टेबल टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, लेदर सीट्स और सेकंड रो में सीटबैक टेबल शामिल जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

किआ Carens Luxury Plus

किआ केरेंस के इस टॉप वेरिएंट में 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, कूल्ड वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, रेन सेंसिंग वाइपर और एक स्टैंडर्ड साइज सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। 

किआ केरेंस seats

किआ CARENS-टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

किआ ने कंफर्म कर दिया है कि इस नई 7 सीटर एमपीवी में 3 तरह के इंजन ऑप्शंस मिलेंगे जिनमें  1.5 लीटर पेट्रोल (115बीएचपी/144एनएम), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140बीएचपी/242एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (115बीएचपी/250एनएम) शामिल हैं। ये सभी इंजन सेल्टोस एसयूवी से लिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। वहीं 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प रखे गए हैं। 

अब केवल प्राइस से पर्दा उठना बाकी,14 जनवरी से बुकिंग शुरू

किआ केरेंस एमपीवी की बुकिंग 14 जनवरी 2022 से शुरू कर दी जाएगी। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की प्राइस 12 लाख रुपये जबकि टॉप वेरिएंट की प्राइस 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। ये कार फरवरी या मार्च तक लॉन्च की जा सकती है। 

किआ केरेंस: 5 वेरिएंट और 3 तरह के इंजन के मिलेंगे ऑप्शंस, Alcazar से होगा मुकाबला
To Top