कार न्यूज़

लीक हुए ईसुजू एमयू-एक्स के फीचर, जानिये क्या हैं खूबी

इसुजु MU-X

ईसुजू एमयू-एक्स SUV 3 लीटर, फोर सिलिंडर वीजीएस टर्बो के साथ आएगी, जिसकी ताकत 174 बीएचपी और टॉर्क 380 एनएम है।

ईसुजू एमयू-एक्स लॉन्च होनेे के लिए तैयार है। भारत में इसकी लॉन्चिंग 11 मई को होगी। लॉन्चिंग से पहले इसका ब्रोशर लीक हुआ है जिसमें इसके कई फीचर सामने आए हैं। ब्रोशर के मुताबिक इसमे कुछ नए इक्विपमेंट भी लगे मिलेंगे। ईसुजू एमयू-एक्स एमयू -7 एसयूवी की जगह लेगा जो वर्तमान में सेल किया जा रहा है। ईसुजू एमयू-एक्स की टक्कर मार्केट में टोयोटा फार्च्यूनर, शेवरले ट्रेलब्लेजर और आने वाली फॉक्सवेगन टिगुआन से होगी।

– ब्रोशर के मुताबिक ईसुजू एमयू-एक्स सिर्फ डीजल इंजन के साथ पेश की जाएगी। ये 3 लीटर, फोर सिलिंडर वीजीएस टर्बो के साथ होगा। जिसकी ताकत 174 बीएचपी और टॉर्क 380 एनएम है। जो 5 स्पीड सिकुएंशिएल शिफ्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। मैन्युअल ट्रांसमिशन नहीं उपलब्ध होगा। इसमें 4×4 ड्राइव सेटअप फीचर मौजूद होगा।

– इसके अन्य फीचर की बात करें तो ईसुजू एमयू-एक्स न्यू जनरेशन डी-मैक्स पिक-अप ट्रक पर बेस्ड है। फ्रंट में शार्प हेडलैंप प्रोजेक्ट हेडलैंप के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फॉगलैम्प, ट्विन स्लेट क्रोम ग्रिल और बोल्ड लाइन के साथ मस्कुलर बोनट भी देखने को मिलेगा।

–  ईसुजू एमयू-एक्स में 17 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील्स, क्रोम डोर हैंडल्स, क्रोम कवर्ड ओआरवीएम, अलुमिनियम साइड स्टेप्स और सिल्वर रूफ रेल्स मौजूद है।

– इसके 67 सीटर केबिन में ट्विन कॉकपिट डिज़ाइन देखने को मिलेगी जो ड्यूल टोन में हैं। सीट्स में सॉफ्ट लेदर का प्रयोग किया गया है। सेंटर कंसोल पियानो ब्लैक फिनिश और क्रोम एक्सेंट के साथ दिया गया है। स्टीयरिंग में लेदर का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा केबिन में क्लाइमेट कंट्रोल, एयरकोन वेंट्स, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग कीलेस एंट्री के साथ जैसे फीचर मिलेंगे।

– सेफ्टी फ़ीचर की बात करें तो ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एन्टी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ब्रेक असिस्टेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

Most Popular

To Top