ऑटो इंडस्ट्री

टाटा सफारी स्टॉर्म की 3192 यूनिट भारतीय सेना में भेजी जाएंगी

Tata Safari Storme GS800

सेना में टाटा सफारी स्टॉर्म 4X4 एक नई कैटेगरी G S800 (जनरल सर्विस 800) में शामिल की जाएगी।

टाटा मोटर्स की दमदार SUV सफारी हमेशा से लोगों की पहली पसंद रही है और अब यह भारतीय सेना को भी भा गई है। तभी तो भारतीय सेना अब जल्द ही टाटा मोटर्स की दमदार SUV सफारी स्टॉर्म का इस्तेमाल करेगी।कंपनी ने भारतीय सेना के लिए नई कैटेगरी तैयार की है जिसमें 3192 सफारी स्टॉर्म 4×4 सप्लाई करेगी। सेना में यह कार G S800 (जनरल सर्विस 800) कैटेगरी में शामिल की जाएगी।

ये कार जनरल सर्विस के लिए इस्तेमाल में लायी जाएगी, जो एयरकंडिशन और 800 किग्रा वजन को भी ढो सके। भारतीय सेना ने करीब 15 दिनों तक काफी मुश्किल परिस्थितियों में टाटा सफारी स्टॉर्म का ट्रायल किया है। इस ट्रायल के बाद ही सेना में सफारी स्टॉर्म को शामिल किया गया है। जिसके बाद सफारी को सेना में शामिल करने पर हरी झंडी मिली थी। पढ़े – कंपनी ने बंद किया मारुति रिट्ज का प्रोडक्शन

Tata Safari Storme

टाटा मोटर्स की बात की जाए तो यह 2016 के बाद से कंपनी के लिए दूसरी बड़ी सफलता है। जनवरी 2016 में कंपनी के हाई मोबिलिटी व्हीपकल 6×6 ने चेक गणराज्या की कंपनी टेट्रा के ट्रकों की ली। 10 टन कैपिसिटी वाले ट्रक के लिए सेना के साथ कंपनी ने 1300 करोड़ का करार किया। टाटा मोटर्स  के लिए यह बहुत ही बड़ी सफलता है। अब टाटा सफारी स्टॉर्म ने 4×4 लाइट व्हीकल कैटेगरी में मारुति की जिप्सी को रिप्लेस किया है। पढ़े – मारूति सुजुकी देगी रीनॉल्ट को कड़ी टक्कर, 2018 में लॉन्च करेगी कार

जिप्सीी को पहली बार 1991 में सेना में शामिल किया गया था। तब से लेकर अब तक मारुति सु‍जुकी सेना को 30,000 जिप्सी9 सप्लासई कर चुकी है। इस सफलता पर टाटा मोटर्स के वाइस प्रेजीडेंट डिफेंस & गर्वनमेंट बिजनेस वर्नोन नोरोन्हा का कहना है कि हमें अपनी इस उपलब्धि पर बहुत खुशी हो रही है। सेना के लिए तैयार की गई G S800 में कंपनी ने इसके इंजन और सस्पेंिशन में सेना की जरूरत के हिसाब से खास बदलाव किया है।

Most Popular

To Top