ऑटो इंडस्ट्री

Jayem Neo के नाम से जानी जाएगी टाटा नैनो इलेक्ट्रिक, जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खासियत

Jayem Neo India Launch

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, इस बीच खबर है कि टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को Jayem Neo के नाम से जाना जाएगा.

टाटा नैनो इलेक्ट्रिक का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. खबर है कि इस कार को 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन, इस बीच खबर है कि टाटा नैनो इलेक्ट्रिक को Jayem Neo के नाम से जाना जाएगा.

टाटा मोटर्स कोयंबटूर में स्थित Jayem ऑटोमोटिव्स को नैनो के बॉडी शेल्स सप्लाई करेगी जिसमें इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम नहीं लगा होगा. टाटा नैनो की इसी बॉडी शेल्स पर Jayem ऑटोमोटिव्स इलेक्ट्रिक इंजन लगाएगी. टाटा मोटर्स और Jayem ऑटोमोटिव्स ने हाल ही में ज्वाइंट वेंचर में एक कंपनी की स्थापना की है जिसे जेटी स्पेशल व्हीकल्स नाम दिया गया है. ये कंपनी टाटा की कुछ चुनिंदा मॉडल्स के स्पोर्टी वर्जन का निर्माण करेगी. बताया जा रहा है कि Jayem Neo के लॉन्च के मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में मौजूद रहेगें. और पढ़ें – टाटा मोटर्स ने किया फैराडे फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार कंपनी में किया निवेश – टेस्ला को देगी टक्कर

Jayem इलेक्ट्रा इवी से इलेक्ट्रिक इंजन सोर्स करेगी. इलेक्ट्रा इवी इलेक्ट्रिक इंजन और बैटरी बनाने की मशहूर कंपनी है. Jyem Neo में एक 48-वोल्ट इलेक्ट्रिक सिस्टम लगा होगा जो 17kW (23 हॉर्सपावर) का पावर देगा. इस कार का वज़न करीब 800 किलोग्राम होगा. आपको बता दें कि टाटा नैनो में लगा 623 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ कार का वजन 636 किलोग्राम है. और पढ़ें – टोयोटा और सुजुकी ने मिलाया हाथ, मिलकर बनाएंगी इलेक्ट्रिक कारें

कंपनी का दावा है कि Jyem Neo एक बार फुल चार्ज करने पर करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. कार की टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी. कंपनी पहले बैच में इस कार के 400 यूनिट को ओला कैब को सप्लाई करेगी. और पढ़ें – इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार ने बनाई फेम इंडिया योजना

Most Popular

To Top