कार न्यूज़

टाटा लॉन्च करेगी हेक्सा का स्पेशल लिमिटेड एडिशन

टाटा हेक्सा

टाटा हेक्सा लिमिटेड एडिशन को कंपनी मेटैलिक ब्राउन कलर के एक्सक्लूसिव कलर में पेश करेगी.

टाटा मोटर्स संभवत: अपनी हेक्सा कार का लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऐसा खुलासा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आईं खुफिया तस्वीरों से भी हो रहा है. बताया जा रहा है कि कंपनी स्पेशल एडिशन में हेक्सा को मेटैलिक ब्राउन कलर के एक्सक्लूसिव शेड में पेश करेगी. इसके अलावा कंपनी टाटा हेक्सा लिमिटेड एडिशन में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स भी पेश कर सकती है.

स्टैंडर्ड हेक्सा की तरह लिमिटेड एडिशन मॉडल में भी ग्लॉस ब्लैक ग्रिल के चारों ओर क्रोम ट्रिम फिनिश देखने को मिलेगा इसके अलावा स्मोक हेडलैंप के चारों ओर भी क्रोम कराने की योजना है. फ्रंट बंपर में सिल्वर फिनिश्ड स्कफ प्लेट इंटीग्रेट किया जाएगा, जबकि फॉग लैंप, एलईडी डीआरएल कॉम्बो में ग्लॉस ब्लैक ट्रिम चारों ​ओर दिया जाएगा. कार में 19 इंच का डुअल टोन एलॉय व्हील होगा. पढ़े – टाटा की नई मिड-साइज्ड सेडान देगी हुंडई वरना और होंडा सिटी को टक्कर

स्पाई तस्वीरें 

टाटा हेक्सा लिमिटेड एडिशन में भी वही 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा जो अधिकतम 148 BHP की पावर 4,000 rpm पर और 320 Nm का टॉर्क 1,500-3,000 rpm पर जेनरेट करेगा. XM और XT वैरिएंट में इंजन पावर और भी ज्यादा मिल सकता है.

जैसा कि बेसिक वैरिएंट कार में 5 स्पीड मैनुअल गेयर बॉक्स दिया जाता है XM और XT वैरिएंट में आप 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का आॅप्शन पा सकते हैं. टॉप स्पेक XT वैरिएंट के साथ आपको आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. पढ़े – टाटा मोटर्स सरकारी अधिकारियों के लिए तैयार करेगी टिगोर इलेक्ट्रिक कार

टाटा हेक्सा पिक्चर गैलरी 

Source

Most Popular

To Top