कार न्यूज़

ब्राजील में फॉक्सवैगन वर्तुस की दिखी झलक

Volkswagen Virtus teaser

फॉक्सवैगन अपनी इस कार में दो इंजन आॅप्शन दे रही है -1.6 लीटर MSI और 1.0 TSI.

ब्राजीलियन जर्नलिस्ट फेरान्डो कलमोन ने फॉक्सवैगन वर्तुस का टीजर जारी किया है। इस टीजर से कार के बारे में हल्की—फुल्की जानकारी मिल रही है। इसी के साथ फॉक्सवैगन रीजन साउथ अफ्रीका और ब्राजील के सीईओ Pablo Di Si ने फॉक्सवैगन वर्तुस के बाजार में आने का खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2018 में फॉक्सवैगन वर्तुस बाजार में पहुंच जाएगी।

आपको बता दें कि फॉक्सवैगन वर्तुस न्यू जेनरेशन फॉक्सवैगन पोलो पर आधारित सेडान कार है और जैसा कि आपको पहले बताया था कि नई फॉक्सवैगन पोलो कार को मॉड्युलर प्लेटफार्म MQB (A0) पर तैयार किया गया है। इस प्लेटफार्म पर तैयार हैचबैक, सेडान और एसयूवी पहले से छोटे तैयार होंगे। अब इस प्लेटफार्म पर फॉक्सवैगन वर्तुस को तैयार किया जाएगा जिसमें बहुत सारे फीचर्स और स्टाइल आने वाले पोलो हैचबैक के जैसे ही होंगे। जानें – नई फॉक्सवेगन पसात से जुड़ी सभी डिटेल्स 

टीजर को देखकर पता चल रहा है कि वर्तुस का फ्रंट एंड भी नई जेनरेशन पोलोउजैसा ही है। हालांकि पीछे से देखने पर दोनों कार का लुक अलग है। वर्तुस का व्हीलबेस भी ज्यादा लंबा है और पीछे का डोर भी थोड़ा बड़ा है। दोनों को एक दूसरे से अलग करने के लिए कंपनी ने वर्तुस का रियर स्टाइल फॉक्सवैगन ग्रुप की दूसरी प्रीमियम कार से लिया गया है जिससे कि समानता न हो। पीछे से ये कार काफी आकर्षक दिख रही है जिसमें बंपर पर नीचे की ओर घुमावदार टेललैंप्स के साथ क्रोम की खूबसूरती दी गई है। जानें – फॉक्सवैगन T-ट्रेक SUV से जुड़ी सभी डिटेल्स 

इंजन के बारे में बात करें तो इसका व्हीलबैस 2.60 मीटर है और बूट स्पेस 500 litres का है। फॉक्सवैगन अपनी इस कार में दो इंजन आॅप्शन दे रही है। जिसमें 1.6 लीटर MSI 4 सिलेंडर और 1.0 TSI 3 सिलेंडर इंजन मौजूद है। MSI की बात करें तो यह 117 cv (117 hp) पावर के साथ 16.5 kgf.m (161.81 Nm) का टार्क पैदा करता है। वहीं TSI इंजन 128 cv (128 hp) के साथ 20.4 kgf.m (200.06 Nm) टार्क जनरेट करता है। 1.6L इंजन मॉडल 5 स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन और 1.0Lइंजन 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

Most Popular

To Top