बाइक न्यूज़

2017 सुजुकी V-स्ट्रोम 1000 की लॉन्च डिटेल्स् का हुआ खुलासा

2017 सुजुकी V-स्ट्रोम 1000

2017 सुजुकी V-स्ट्रोम 1000 में सुजुकी ने मोशन ट्रैक ब्रेक और ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।

जापानी दो पहिया निर्माता कंपनी ने भारत में अपने नयी बाइक भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की माने तो कंपनी की नई बाइक का नाम 2017 सुजुकी V-स्ट्रोम 1000 होगा और कंपनी इस साल अपनी इस फ्लैगशिप टुअरिंग मोटरसाइकल को सितंबर तक भारत में लॉन्च कर सकती है। इसमें सुजुकी ने मोशन ट्रैक ब्रेक और ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है।2017 सुजुकी V-स्ट्रोम 1000 बाइक में 1,037cc लिक्विड कूल्ड V ट्विन इंजन लगाया गया है।

फाइन ट्यून के बाद यह इंजन 98 bhp की ताकत और 103 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस नई एडवेंचर बाइक में लो आरपीएम असिस्ट फंक्शन दिया गया है। इससे पहले सुजुकी V-स्ट्रोम की कीमत 13,45,000 रूपये है। इसलिए कहा जा रहा है कि कंपनी की नई बाइक कीमत एडवांस फीचर और टेक्नोलॉजी की वजह से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। पढ़े – सुजुकी एक्सेस 125 नए कलर वेरिएंट के बारे में 

2017 सुजुकी V-स्ट्रोम 1000 फोटो गैलरी 

2017 सुजुकी V-स्ट्रोम 1000 में थ्री मोड ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है, जो कि पिछले मॉडल से लिया गया है। इसके बेस मॉडल में 10 स्पोक, कास्ट अल्युमिनियम वील्ज, वायर स्पोक वील्ज और DID रिम्ज दिए गए हैं।

आपको बता दें कि सुजकी V-Strom 1000 इंटरनेशनल बाजार में करीब 2002 से है। इसको आखिरी बार 2014 में अपडेट किया था। 2014 में अपडेट के दौरान 90 डिग्री V-ट्विन, ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS दिए गए थे। पढ़े – 2017 सुजुकी लेट्स को मिले तीन नये डुअल कलर

2017 Suzuki V-Strom 1000 in black

नई बाइक में यूजर को दो वेरिएंट में पेश किया जिनमे शामिल है स्टैंडर्ड V-Strom 1000 और V- Strom 1000XT वैसे भारत में अभी केवल V-Strom 1000XT के ही लांच होने की उम्मीद बताई जा रही है। इसमें स्पोक्ड व्हील्स और बड़े डायमीटर वाले हैंडलबार होंगे।

Most Popular

To Top