बाइक न्यूज़

2017 सुजुकी लेट्स अब तीन नये डुअल कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध

2017 Suzuki Lets India

2017 सुजुकी लेट्स में मौजूदा मानकों से लैस 112.8 cc BS-IV इंजन दिया गया है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) के स्कूटर लेट्स की कई दिन से चर्चा हो रही थी। अब जाकर लोगों की उत्सुकता खत्म करने के लिए सुजुकी ने अपने इस लेट्स स्कूटर को लॉन्च कर ​दिया है। कंपनी ने नया डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ 2017 सुजुकी लेट्स स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने GST के बाद इसकी कीमत 48,193 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। यह स्कूटर तीन नए डुअल कलर ऑप्शन्स रॉयल ब्लू/मैटे ब्लैक (BNU), ऑरेंज/मैटे ब्लैक (GTW) और ग्लास स्पार्कल ब्कैक (YVB) में उतारे गए हैं। इसका डिजाइन कंपनी ने मौजूदा लेट्स जैसा ही रखा है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2017 सुजुकी लेट्स में मौजूदा लेट्स वाला ही इंजन दिया गया है। इसमें 112.8 cc BS-IV मानकों से लैस इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500rpm पर 8.2bhp की पावर और 6500rpm पर 8.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन CVT यूनिट से लैस है। इसका फ्यूल टैंक 5.2 लीटर का है और बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने इसमें SEP टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। देखें – सुजुकी GSX 250R की तस्वीरें और लॉन्च डिटेल्स 

2017 सुजुकी लेट्स

आपको बता दें कि GST लागू होने के बाद सुजुकी ने अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों 2 फीसद की कटौती की है। आपको बता दें कि सुजुकी के स्कूटर भारत में बे​स्ट सेलिंग की लिस्ट में आते हैं और लोग सुजुकी के हल्के और ज्यादा चलने वाले इन स्कूटरों के दीवाने हैं।

2017 सुजुकी लेट्स स्कूटर को लॉन्च करते हुए सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सतोशी उचीडा ने कहा, “हम लगातार हमारे प्रोडक्ट्स के लिए नई विविधता लाने का प्रयास करते हैं और हमारे ग्राहकों को सबसे अच्छे फीचर्स प्रदान करते हैं। हमें विश्वास है कि यह नया रंग प्रस्ताव हमारे समझदार युवा ग्राहकों में लोकप्रिय विकल्प होगा। पढ़े – 2017 सुजुकी GSX-R1000 और GSX-R1000 R के बारे में 

इस स्कूटर के लॉन्च होने के बाद आॅटो मार्केट में लोग इसका मुकाबला महिंद्रा गेस्टो से कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि एक तो दोनों की कीमतों में ज्यादा अंतर नहीं है, क्योंकि गेस्टो की कीमत जहां 50,560 रुपये है, वहीं 2017 सुजुकी लेट्स की 51,203 रुपये है।

Most Popular

To Top