बाइक न्यूज़

सुजुकी एक्सेस 125 नए कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च, कीमत 59,063 रुपये

2017 सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन

2017 सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन में 124 सीसी इंजन है, जो 8.5bhp और 10.2Nm पीक टॉर्क प्रोड्यूज करने की क्षमता रखता है।

सुजुकी ने भारत में अपने पॉपुलर स्कूटर के कारण खूब पॉपुलैरिटी पा ली है और इसी के चलते कंपनी ने 2017 सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन नए मैट कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,063 रुपये है। कंपनी ने जो दो नए कलर जोड़े हैं वो फिब्रोइन ग्रे और मेटालिक मैट ब्लैक है। एक्सेस 125 पहले से ही पर्ल सुजुकी डीप ब्लू नं. 2, कैंडी सोनोमा रेड, पर्ल मिराज व्हाइट , मेटालिक मैट फिब्रोइन ग्रे, मेटालिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक शेड्स में मौजूद है।

नई 2017 सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन में कलर के अलावा और कोई अतिरिक्त बदलाव नहीं किए गए हैं। इसे हल्का-सा स्पोर्ट लुक दिया गया है। बीएस—4 इंजन से लैस यह स्कूटर मार्केट में मौजूद होंडा ऐविटर, महिंद्रा रोडियो आरजेड को कड़ी टक्कर देता हुआ नजर आएगा। पढ़े – 2017 सुजुकी लेट्स को मिले तीन नये डुअल कलर

2017 Suzuki Access 125 Special Edition side profile

2017 सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन का इंजन
आपको बता दें कि कंपनी ने सुजुकी एक्सेस 125 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं। सुजुकी एक्सेस 125 को 124 सीसी 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर एयरकूल्ड इंजन के साथ उतारा गया है। यह 7,000 rpm पर 8.5bhp का पावर व 9.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

खास फीचर
2017 सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन में ऑप्शन के तौर पर फ्रंट डिस्क ब्रैक दिए गए हैं। इसमें बाकी नए स्कूटर्स की तरह ही ऑटो हेडलैंप, अलॉय वील्स, क्रोम मिरर्स व ग्रैब रेल्स भी दिए गए हैं। हाल ही में सुजुकी ने लैट्स 110 स्कूटर को मार्केट में उतारा था। इसे भी मैट कलर ऑप्शन में उतारा गया था.

2017 Suzuki Access 125 Special Edition front

इसे तीन रंगों के साथ लॉन्च किया गया है। दिल्ली में इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 48,193 रुपये रखी गई थी। कंपनी ने लैट्स को डुअल टोन कलर के साथ पेश किया था।

माइलेज का दावा
माइलेज के मामले में 2017 सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर अपने सेगमेंट के बेस्ट स्कूटर्स में शामिल है। कंपनी का दावा है कि सुजुकी एक्सेस 125 आॅटोमैटिक स्कूटर 1 लीटर फ्यूल में 60 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है।

Most Popular

To Top