कार न्यूज़

न्यू जेनरेशन सुजुकी जिमनी की तस्वीरें हुईं लीक

नई सुजुकी जिमनी

नई सुजुकी जिमनी की बात करें तो ये बॉडी आॅन फ्रेम आर्किटेक्चर पर ही तैयार की जाएगी।

सुजुकी की नेक्स्ट जेनरेशन स्मॉल SUV कार सुजुकी जिमनी की तस्वीरें लीक हो गईं हैं. दरअसल जिमनी इंटरनेशनल मार्केट में फेमस मॉडल सुजुकी सॉमुराय का ही सक्सेसर है. इसे भारतीय बाजार में मारुति जिप्सी के नाम से जाना जाता है और इस कार की बिक्री 1998 से ही पूरी दुनिया में हो रही है. बहुत दिनों से ऐसी खबर आ रही थी कि सुजुकी अपने वर्तमान स्मॉल एसयूवी जिमनी को नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल से बदलने की तैयारी कर रही है. अब नई सुजुकी जिमनी की पहली तस्वीरें सामने आ गईं हैं जिसमें इस कार की जबरदस्त तारीफ हो रही है.

नई सुजुकी जिमनी की बात करें तो ये बॉडी आॅन फ्रेम आर्किटेक्चर पर ही तैयार की जाएगी और इसका लुक भी अपनी पुरानी कारों की तरह बॉक्सी स्टाइल थीम पर आधारित होगा. नई जिमनी के फ्रंट की बात करें तो नोज़ बिल्कुल साधारण है और उस पर सिंपल राउंड हेडलाइट्स हैं. इसके अलावा 5 स्लेट ग्रिल हैं जो नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल जैसा प्रतीत कराते हैं. फ्रंट बंपर चंकी और हाईसेट हैं जिन पर छोटे राउंड फॉग लैंप्स दोनों कोनों पर हैं. कार के साइड की बात करें तो ये पहले की तुलना में थोड़े दुबले हैं. नई सुजुकी जिमनी को देखकर बहुत कुछ मर्सिडीज जी—क्लास और लैंडरोवर डिफेंडर की याद आ रही है. इस कार के हायर वैरिएंट में चंकी एलॉय व्हील, अंदर ज्यादा तकनीक और डुअल पेंट स्कीम दिए जाने की संभावना है. देखें – नई सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट की फोटो गैलरी 

नई सुजुकी जिमनी फोटो गैलरी 

नई जिमनी का इंटीरियर पुराने और नए का मिक्स नजर आ रहा है. हाईसेट डैश पर सभी नया डिजाइन जिसमें एसी वेंट्स, स्टेयरिंग व्हील और बटन हैं जोकि सुजुकी के इग्निस और स्विफ्ट जैसे दूसरे मॉडल में नजर आता है. इसके अलावा इसमें बीच में टचस्क्रीन डिस्पले सभी तरह की इंफोटेनमेंट जानकारी के लिए लगाया गया है. लीक हुई तस्वीरों को देखकर पता चल रहा है कि ये एसयूवी 3 डोर लेआउट पर आधारित होगा, जबकि सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि ये कार 5 डोर मॉडल होगी, शायद कंपनी उसे बाद में लॉन्च करे. जानें – नई-जनरेशन मारुति आल्टो से जुड़ी सभी डिटेल्स 

न्यू जिमनी में कई रेंज के इंजन होंगे जिनमें 660 सीसी टर्बो पेट्रोल, 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल और 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल मोटर होगा. इस एसयूवी में मैनुअल के साथ साथ आॅटोमैटिक गेयर बॉक्स का भी विकल्प होगा. अभी तक कंपनी की ओर से डीजल वैरिएंट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है.अब बात करें आॅफ रोड की तो इसके लिए न्यू जिमनी में सुजुकी का आॅलग्रिप प्रो सिस्टम दिया जाएगा. ये सुजुकी के आॅलग्रिप 4डब्ल्यूडी टेक का ज्यादा एडवांस वर्जन है. पढ़े – नई मारुति सियाज़ की पहली तस्वीरें सामने आईं 

सुजुकी संभवत: टोक्यो आॅटो सैलून जोकि अक्टूबर के अंत में होता है के दौरान ही नई सुजुकी जिमनी को लॉन्च कर सकती है.

Source 

Most Popular

To Top