कार न्यूज़

होंडा ने लॉन्च किया City, Amazeऔर WR-V का स्पेशल एडिशन, जानें खासियत

Honda City 20th Anniversary Edition

होंडा सिटी के भारत में 20 साल पूरे होने की खुशी में होंडा ने स्पेशल एडिशन सिटी, अमेज़ और WRV लॉन्च करे है – तस्वीरें और कीमत

होंडा ने आज अपने तीन मशहूर कारों होंडा सिटी, होंडा अमेज़ और होंडा डब्ल्यूआर-वी के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया. ये तीनों कार होंडा सिटी के भारत में 20 साल पूरे होने की खुशी में लॉन्च की गई है.

होंडा सिटी के 20th एनिवर्सिरी एडिशन के पेट्रोल ऑटोमेटिक की कीमत 13.72 लाख रुपये और डीज़ल मैनुअल वर्जन की कीमत 13.82 लाख रुपये रखी गई है. होंडा अमेज़ प्राइड एडिशन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 6.30 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 7.83 लाख रुपये और होंडा डब्ल्यूआर-वी एज एडिशन के पेट्रोल वर्जन की कीमत 8.01 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की कीमत 9.04 लाख रुपये रखी गई है. पढ़ें – होंडा सिटी ने भारत में पूरे किए 20 साल, एक नज़र अब तक के सफर पर

आपको बता दें कि होंडा सिटी ने हाल ही में भारत में 20 साल पूरे किए हैं. इस मौके को खास बनाने के लिए कंपनी ने सिटी के एनिवर्सिरी एडिसशन को लॉन्च किया है. इस स्पेशल एडिशन में एनिवर्सरी एडिशन एंबलेम, फ्रंट बंपर सेंटर और साइड गार्निश, डोर लोअर गार्निश, ट्रंक एंड मोल्डिंग और 1 महीने के लिए होंडा कनेक्ट का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया गया है.

होंडा अमेज़ प्राइड एडिशन पर नज़र डालें तो ये कार S(O) MT ट्रिम में उपलब्ध होगी. इस स्पेशल एडिशन में 17.7cm DIGIPAD इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑडियो-वीडियो नेविगेशन सिस्टम, प्राइड एडिशन प्रीमियम सीट कवर, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, स्टीयरिंग व्हील कवर, डोर एज गार्निश, प्राइड एडिशन एंबलेम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. पढ़ें – आॅटो एक्सपो 2018 में होन्डा पेश करेगी ग्लोबल एसयूवी HRV

Honda WRV Edge Edition

होंडा डब्ल्यूआर-वी के एज एडिशन के S ट्रिम में एलॉय व्हील और सेफ्टी पैकेज दिया गया है. होंडा डब्ल्यूआर-वी एज एडिशन में कई अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 16-इंच गनमेटल फिनिश मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील, एज एडिशन एंबलेम, रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और होंडा कनेक्ट का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है.

इस मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, ‘हम इन तीनों कारों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर के काफी खुश हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि ग्राहक इसे पसंद करेंगे. होंडा सिटी ने भारत में 20 गौरवशाली वर्ष पूरे किए हैं और हमें ग्राहकों ने अपना पूरा समर्थन दिया है.’

Most Popular

To Top