कार न्यूज़

होंडा सिटी ने भारत में पूरे किए 20 साल, एक नज़र अब तक के सफर पर

नई होंडा सिटी 2017 फेसलिफ्ट फ्रंट

होंडा ने सबसे पहले साल 1998 में अपनी पहली सेडान सिटी को भारत में लॉन्च किया था.

जापान की मशहूर कार निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में 20 साल पूरे कर लिए हैं. होंडा ने सबसे पहले साल 1998 में अपनी पहली सेडान सिटी को भारत में लॉन्च किया था. तब से लेकर अब होंडा सिटी कंपनी की सबसे मशहूर और टॉप-सेलिंग ब्रांड बनी हुई है. होंडा अब भारत में अपने 20 साल पूरे होने का जश्न धूमधाम से मना रही है.

आज की तारीख तक होंडा ग्लोबल मार्केट में 3.6 मिलियन सिटी सेडान की बिक्री कर चुकी है. साल 1998 में जब होंडा ने भारत में कदम रखा था तब कंपनी के देशभर के 11 शहरों में सिर्फ 12 डीलर थे. लेकिन, अब ये आंकड़ा बढ़ गया है. आज होंडा के देशभर के 234 शहरों में कुल 349 डीलर्स हैं. पढ़ें – नेक्स्ट-जेनेरेशन होंडा अमेज़ होगी पहले से ज्यादा प्रीमियम, जानें खास बातें

इस मौके पर कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ Yoichiro Ueno ने कहा, ‘हम भारत में दो दशक से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इससे हम बेहद खुश हैं. हमने भारत में एक अलग बेंचमार्क स्थापित किया है. हमने भारत में होंडा सिटी के 4 जेनेरेशन को लॉन्च किया है और इसे ग्राहकों का प्यार लगातार मिल रहा है. होंडा सिटी का हर जेनेरेशन नए डिजाइन और तकनीक की मदद से तैयार किया गया है. हम अपने ग्राहकों के इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.’

होंडा सिटी 1998 (फर्स्ट जेनेरेशन)

होंडा ने भारत में पहली बार होंडा सिटी के ज़रिए ही कदम रखा था. फर्स्ट जेनेरेशन होंडा सिटी दो पेट्रोल इंजन – 1.3-लीटर और 1.5-लीटर ऑप्शन में उपलब्ध थी. साल 2003 तक कंपनी ने इस कार के कुल 59,378 यूनिट भारत में बेचे. साल 2000 में कंपनी ने इस कार के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च किया था जिसमें VTEC पेट्रोल इंजन लगा था. पढ़ें – होंडा सिटी ने पार किया 7 लाख कार बिक्री का आंकड़ा

होंडा सिटी 2003 (सेकेंड जेनेरेशन)

Honda City ZX

साल 2003 में कंपनी ने होंडा सिटी के सेकेंड-जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. इस मॉडल को काफी पसंद किया गया था. होंडा सिटी के सेकेंड-जेनेरेशन मॉडल में 1.5-लीटर i-DSI पेट्रोल इंजन लगा था. इस इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से भी लैस किया गया था. साल 2005 में कंपनी ने इसी मॉडल को छोटे-मोटे बदलावों के साथ लॉन्च किया था और इस वर्जन को होंडा सिटी ज़ेडएक्स नाम दिया गया था. होंडा सिटी के इस वर्जन में 1.5-लीटर VTEC इंजन लगा था. कार के इस वर्जन को एबीएस और डुअल फ्रंट एयरबैग से भी लैस किया गया था.

होंडा सिटी 2008 (थर्ड जेनेरेशन)

कंपनी ने साल 2008 में होंडा सिटी के थर्ड जेनेरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. इस कार में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगाया गया था. इस मॉडल में एबीएस और एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया था. इस कार को कंपनी के “Arrow Design’ फिलॉसफी पर तैयार किया गया था. साल 2009 का ICOTY अवॉर्ड होंडा सिटी के नाम रहा था.

होंडा सिटी (फोर्थ जेनेरेशन)

होंडा सिटी के इस जेनेरेशन को साल 2013 में लॉन्च किया गया था. होंडा ने इस मॉडल को 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उतारा था. ये पहली बार था जब होंडा सिटी में डीज़ल इंजन का भी ऑप्शन दिया गया था. साल 2017 में होंडा सिटी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया गया जिसमें एलईडी टेललाइट, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साल 1998 से अब तक होंडा सिटी के करीब 7 लाख यूनिट बिक चुके हैं.

Most Popular

To Top