कार न्यूज़

आॅटो एक्सपो 2018 में होन्डा पेश करेगी ग्लोबल एसयूवी HRV

होन्डा HRV

होन्डा HRV को भी कंपनी फरवरी में होने वाले आॅटो एक्सपो में उतार सकती है.

हमने आपको पहले भी बताया है कि होन्डा इंडियन मार्केट के लिए एक ग्लोबल एसयूवी होन्डा एचआरवी लाने की तैयारी कर रही है. जापानी आॅटो निर्माता कंपनी पहले ही भारत में 7 सीटर BR-V एसयूवी बेच रही है लेकिन वह कंपनी की उम्मीदों के अनुसार सफल नहीं साबित हुई. अब कंपनी होन्डा HRV के माध्यम से CRV और BRV के बीच का अंतर खत्म करना चाहती है. ये कार सबसे बड़ी चुनौती हुंडई क्रेटा के लिए साबित हो सकती है. होन्डा HRV के अलावा होन्डा सिविक मॉडल को दोबारा और न्यू जेनरेशन CRV 7 सीटर को भारतीय बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है. पढ़े – होन्डा डिजाइन C 001 कॉन्सेप्ट हुआ दुनिया के सामने पेश

आपको बता दें कि होन्डा नेक्स्ट जेनरेशन अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान को आॅटो एक्सपो 2018 में भी पेश करने की तैयारी कर रही है. अगर खबरों को सही मानें तो होन्डा HR-V को भी कंपनी फरवरी में होने वाले आॅटो एक्सपो में उतार सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस प्रीमियम एसयूवी की कीमत 15 से 20 लाख के बीच होगी.

होन्डा HRV फोटो गैलरी 

होन्डा की HRV जैज़ प्लेटफार्म पर आधारित है जिस पर कि होन्डा सिटी और होंडा WRV भी हैं. इसलिए कंपनी के लिए इसे भारतीय बाजार के अनुरूप तैयार करने में दिक्कत नहीं होगी. यही नहीं कंपनी इस कार के लिए 1.6-लीटर i-DTEC डीजल इंजन को यही राजस्थान के तापुकारा प्लांट में तैयार करेगी. इस इंजन को थाईलैंड निर्यात करने की भी तैयारी है. फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

बताया जा रहा है कि यही 1.6-लीटर इंजन भारतीय होन्डा HRV और आने वाली कार सिविक व CRV में भी लगाया जाएगा. जबकि पेट्रोल वर्जन मॉडल में 1.5-लीटर i-VTEC यूनिट लगाया जाएगा जोकि सिटी सेडान में भी लगाया गया है. ट्रांसमिशन आॅप्शन की बात करें तो होन्डा HRV में 6 स्पीड मैनुअल के अलावा सीवीटी आॅटोमैटिक का भी विकल्प ग्राहकों को दिया जाएगा. पढ़े – सिंतबर के महीने में सबसे ज्यादा बिकीं होंडा सिटी

अब बात कि आखिर होन्डा HRV दिखती कैसी है. सबसे पहले 2013 डेट्रॉयट मोटर शो में इस कार को होन्डा वेजल के नाम से दुनिया के सामने पेश किया गया था. इस कार का फ्रंट लुक बेहद एग्रेसिव है, देखने से ही ये कार बेहद आकर्षक लगती है.

इस कार का केबिन डुअल टोन ब्लैक और बेज कलर स्कीम पर आधारित है जबकि सीट्स और कवर भी प्रीमियम स्टाइल में हैं. ऐसी उम्मीद है कि इस कार में तमाम तरह के हाई—एंड फीचर्स, कंफर्ट, सुविधाओं, सेफ्टी आदि के फीचर्स होंगे.

Most Popular

To Top