बाइक न्यूज़

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 की खूबियां सामने आईं

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 में फ्यूल इंजेक्शन के साथ पैरेलेल ट्विन 750 सीसी इंजन लगाया गया है।

रॉयल एनफील्ड का एक और मॉडल इंडिया में देखा गया है। ये है रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750, जिसमें 750 सीसी पैरेलेल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इस नई बाइक के कई फ़ीचर रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी से मिलते जुलते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ नई खूबी भी देखने को मिलेंगी जैसे ड्यूल एग्जॉस्ट, फाइनल ड्राइव चेन और स्प्रोकेट्स। जानते हैं इसके फ़ीचर…

ऑयल कूल्ड इंजन
हाल ही चेन्नई में देखी गयी रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 की तस्वीरें वायरल हुई हैं। तस्वीरों के मुताबिक इसमें फ्यूल इंजेक्शन के साथ पैरेलेल ट्विन 750 सीसी इंजन लगाया गया है। ये इंजन ऑयल कूल्ड है और इंजन के फ्रंट में स्माल-इश- रेडिएटर लगाया गया है। इस इंजन की ताकत 40-50 बीएचपी है। इस नई बाइक को रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी सीरीज का एक्सटेंशन कहा जा रहा है। जानें – 2017 रॉयल एनफील्ड हिमालयन से जुड़ी बातें 

Royal Enfield Continental GT 750 spied

क्लबमैन हैंडलबार
डिज़ाइन की बात करें तो ये काफी हद तक रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी की तरह है। इस मॉडल में ट्विन पॉड, पार्ट एनालॉग और स्माल डिजिटल मीटर स्क्रीन के साथ पार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 में “क्लबमैन” हैंडलबार दिए गए हैं। जोे अलुमिनियम और सिल्वर फिनिश के साथ देखने को मिलेंगे। पढ़े – बाहुबली-2 में भल्लालदेव के रथ में रॉयल एनफील्ड का इंजन लगाया गया

चेन्नई में जारी है टैस्टिंग
इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने अनाउंसमेंट नही किया है लेकिन जल्द की इसका प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्दी की इसकी टैस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसकी लॉन्चिंग की डेट जारी करेगी। कंपनी फिलहाल रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 750 की टैस्टिंग चेन्नई की सड़कों पर कर रही है।

Source – BikeMedia

Most Popular

To Top