बाइक न्यूज़

रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च किया हिमालयन का बीएस4 वर्जन

2017 Royal Enfield Himalayan FI

2017 रॉयल एनफील्ड हिमालयन BS4 FI की आॅन रोड कीमत दिल्ली में 1.78 लाख है.

रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन का बीएस4 वर्जन लॉन्च कर दिया है. फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ पेश इस अपग्रेड बाइक की कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम के हिसाब से 1,60,500 रुपये बताई जा रही है. 2017 रॉयल एनफील्ड हिमालयन BS4 FI (फ्यूल इंजेक्टेड) की आॅन रोड कीमत दिल्ली में 1.78 लाख है.

कंपनी ने पहले ही 5000 रुपये पर हिमालयन की बुकिंग शुरू कर दी थी और अब बताया जा रहा है कि मई तक बीएस4 वर्जन की डिलिवरी भी होने लगेगी. जैसा कि आपको पता है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही देश में बीएस3 गाड़ियों की बिक्री बंद हो चुकी है, ज्यादातर कंपनियां अपने प्राइम प्रोडक्ट का बीएस4 वर्जन लॉन्च कर रही हैं या कर चुकी हैं. कंपनी ने हाल ही में फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ बुलेट 500 बाइक भी लॉन्च किया था.पढ़े – 2017 रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 BSIV डीलरशिप्स पर उपलब्ध

2017 रॉयल एनफील्ड हिमालयन BS4 FI

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रॉयल एनफील्ड की स्थिति की बात करें तो ये सबसे कम प्रभावित बाइक बनाने वाली कंपनी होगी. इसकी वजह थी इस बाइक की अत्यधिक मांग. औसतन रॉयल एनफील्ड की हर बाइक की वेटिंग 1 से 2 महीने की अभी भी चल रही है. हमें उम्मीद थी कि रॉयल एनफील्ड एंटी लॉक ब्रेक्स के साथ हिमालयन को लॉन्च करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शायद कंपनी इस साल के अंत तक हिमालयन में ये फीचर अपग्रेड करेगी

रॉयल एनफील्ड हिमालयन जब फरवरी में लॉन्च हुई थी तब यह कार्बूरेटेड 411 सीसी एयरकूल्ड इंजन के साथ पेश की गई थी। जिसकी ताकत 24.5 बीएचपी और टॉर्क 32 एनएम था। लेकिन यह ऊंचाई वाली जगहों के लिए कंफर्टेबल नहीं थी। यह मॉडल BS3 एमिशन वाला था। लेकिन हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नई गाइडलाइन के मुताबिक इसे अपग्रेड किया गया है। जो अब BS4 के मुताबिक तैयार है। पढ़े – 2017 रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 की तस्वीरें लॉन्चिंग से पहले ही लीक

क्या खास है 2017 रॉयल एनफील्ड हिमालयन BS4 FI में:
इंजन टाइप: फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलेंडर
डिस्प्लेसमेंट: 411सीसी
अधिकतम पावर:24.5 बीएचपी 6,500 आरपीएम की दर से
अधिकतम टॉर्क: 32 एनएम 4,250 आरपीएम की दर से
गेयर बॉक्स: 5 स्पीड
कर्ब वेट: 191 किलो

गौरतलब हो कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन मार्च 2016 में लॉन्च किया गया था. इस समय इसकी कीमत 1.55 लाख थी. बीएस 4 वर्जन लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत बढ़ाते हुए 1.6 लाख से ज्यादा कर दी है.

Most Popular

To Top