photostory

रेनो क्विड ने बनाया नया सेल्स रिकॉर्ड, 1.75 लाख यूनिट बिकी

रेनो क्विड

GST लागू होने के बाद रेनो क्विड की कीमत में 5,200 से 29,500 रुपये तक की कमी आई है जो राज्यों और वैरिएंट पर निर्भर करती है।

रेनो क्विड ने जब इंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में उतरने का मन बनाया था तो किसी ने नहीं सोचा था कि उनका ये फैसला सही साबित होगा। रेनो क्विड लॉन्च के बाद से ही बंपर डिमांड में है। डस्टर की सफलता के बाद Kwid को भी बाज़ार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और अब इसने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्विड की देश में अब तक 1.75 लाख इकाइयां बिकी हैं। कंपनी ने इसे सितंबर 2015 में बाजार में उतारा था। हाल ही में माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था लागू होने के बाद इस मॉडल की कीमत में 5,200 से 29,500 रुपये तक की कमी आई है जो राज्यों और वैरिएंट पर निर्भर करती है। अब दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 2.62 लाख रुपये है।

कंपनी के भारत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने कहा कि रेनॉ क्विड भारत में सबसे प्रतिस्पर्धी हैचबैक कारों में से एक बन गई है। इसकी पेशकश से अब तक इसकी 1.75 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं। जानें – रेनो कैप्चर को लैटिन क्रैश टेस्ट में मिले कितने स्टार

रेनो क्विड ने पिछले साल जून 2016 की बिक्री में मारुति सुजुकी स्विफ्ट को पीछे छोड़ दिया था और एक रिकॉर्ड बनाया था; जून 2016 में रेनो क्विड के 9,459 यूनिट बिके वहीं मारुति सुजुकी स्विफ्ट के 9,033 यूनिट बिकी थी। अगर बिक्री के आंकड़ों पर नज़र डालें तो मई 2016 की तुलना में जून 2016 में रेनो क्विड की बिक्री में 41 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया था और यह उछाल अभी तक कायम है।

2015 में रेनो ने जब क्विड को लॉन्च किया था तो ये मैनुअल गेयरबॉक्स के साथ था। इसके बाद 1.0 लीटर वाले हैचबैक वर्जन को कंपनी ने जब बाद में लॉन्च किया तो इसके साथ AMT वैरिएंट भी उतार दिया गया। क्विड AMT को सिर्फ 1.0 लीटर इंजन के साथ ही लॉन्च किया गया । जबकि इससे कम कैपेसिटी वाले इंजन में AMT की सुविधा नहीं है। जानें – नई रेनो डस्टर से जुड़ी सभी डिटेल्स 

क्विड की कार लाइन में तीन AMT वैरिएंट कार है जिसमें 1.0-लीटर RXT, 1.0-लीटर RXT (O) AMT और ज्यादा एसेसरीज के साथ कलाइम्बर 1.0 AMT हैं। RXT वैरिएंट का माइलेज 23.02 किमी प्रति लीटर है, जबकि बाकी दो वैरिएंट का माइलेज 24.04 किमी प्रति लीटर है। क्विड 5सीटर AMT कार में 300-लीटर का स्पेस लगेज रखने के लिए दिया गया है। इस कार की कीमत 3.79 लाख से लेकर Rs 4.49 लाख के बीच रखी गई है। कार की माइलेज भी जबरदस्त है और कंपनी के दावे के मुताबिक ये 25.17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Most Popular

To Top