कार न्यूज़

GST इफेक्ट: रेनो ने भी अपनी कारों को 1 लाख रुपये तक सस्ता किया

कंपनी ने रेनो क्विड क्लाइम्बर, रेनो डस्टर और रेनो लॉजी स्टेपवे की कीमत में कटौती की है.

रेनो ने भी GST लागू होने के बाद कीमतों में आई गिरावट का फायदा अपने ग्राहकों को दिया है. इसके तहत कंपनी ने रेनो क्विड क्लाइम्बर, रेनो डस्टर और लॉजी स्टेपवे की कीमत में कटौती की है. इसका फायदा नई कार खरीदने वालों को मिलेगा. कंपनी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को GST का फायदा देंगे और इसके तहत नई कार खरीदने वालों को 7 प्रतिशत तक की कटौती का लाभ मिलेगा.

फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने भारत में अपने वाहनों के दाम में सात प्रतिशत की कटौती की है. यह कटौती 5,200 रुपये से लेकर 1.04 लाख रुपये के बीच है. अगर विस्तार से रेनो कारों की रेट लिस्ट को देखें तो कंपनी ने हैचबैक क्विड क्लाइंबर AMT के दाम में 5,200 से लेकर 29,500 रुपये तक कटौती की है. जबकि एसयूवी डस्टर RXZ AWD की कीमत 30,400 से 1,04,700 रुपये घट गई है. इसके अलावा लॉजी स्टेपवे RXZ की कीमत में भी 25,700 से 88,600 रुपये तक की कटौती की गई है. जानें – न्यू जेनरेशन रेनो डस्टर से जुड़ी सभी बातें

रेनो इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित साहनी ने बयान जारी कर कहा, कंपनी ने ग्राहकों को GST का लाभ देने का फैसला किया है. यह पहले ग्राहक के हमारे रुख को स्पष्ट करता है. उन्होंने कहा कि जीएसटी का क्रियान्वयन सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक है जिसका मकसद और व्यापार अनुकूल माहौल तैयार करना है. कारों की कीमत में गिरावट का ये अंतर राज्य के अनुसार होगा क्योंकि कुछ राज्यों में पहले वैट या दूसरे टैक्स अलग थे जबकि जीएसटी अब पूरे देश में एक टैक्स व्यवस्था है. फोटो गैलरी – भारत में लॉन्च होंगी ये 7 सीटर कारें

गौरतलब हो कि GST लागू होने के बाद कई आॅटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी बाइक्स और कारों की कीमत में कटौती का ऐलान किया है. टाटा मोटर्स ने भी अपनी कारों की कीमत में 2 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है. इसी तरह होन्डा ने भी अपनी कारों को 1.31 लाख रुपये तक सस्ता कर दिया है.

Most Popular

To Top