जीप Meridian India
ऑटो इंडस्ट्री

भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये नई 7-Seater Cars – XUV700, किआ KY MPV

इनमें से एक महिंद्रा एक्सयूवी700 इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च के तौर पर सामने आएगी। 

भारत में 7-सीटर कारें अब काफी ज्यादा पॉपुलैरि​टी ​हासिल कर रही हैं जिन्हें देखते हुए अब काफी कार मैन्युफैक्चरर्स इस सेगमेंट में नए नए प्रोडक्ट्स उतारने की प्लानिंग कर रहे हैं। हमने यहां 4 अपकमिंग 7-सीटर कारों की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप आने वाले 1 साल तक लॉन्च होते हुए देखेंगे। इस पूरी लिस्ट पर डालिए एक नजर:

महिंद्रा XUV700

Mahindra XUV700 Dashboard

महिंद्रा अपनी अपकमिंग 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी एक्सयूवी700 से 15 अगस्त के दिन पर्दा उठा देगी। इसे फिर 2 अक्टूबर 2021 के दिन लॉन्च किया जा सकता है। इस नई एसयूवी को काफी बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अब इसके बारे में लगभग तमाम जानकारियां भी सामने आ चुकी है। इस कार का साइज काफी बड़ा होगा जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए जाएंगे। ये कार 6 और 7-सीटर लेआउट में मार्केट में आएगी जिनमें से इसके 6 सीटर मॉडल में सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स मिलेंगी। 

इसके अलावा नई एक्सयूवी700 में सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, तंद्रा डिटेक्शन, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा। वहीं इसमें वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्यूरीफायर, स्मार्ट डोर हैंडल, ऑटो बूस्टर हेडलैम्प्स, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट सिस्टम और सेगमेंट में सबसे बड़े साइज की पैनोरमिक सनरूफ भी मौजूद होगी। । इस 7-सीटर एसयूवी में  2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन की चॉइस देगी। इन दोनों इंजन का पावर आउटपुट क्रमश: 200 बीएचपी और 185 बीएचपी होगा। दोनों ही इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। साथ ही कंपनी इसके टॉप वेरिएंट्स के साथ ऑप्शनल तौर पर ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी दे सकती है। ये कार अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार भी साबित होगी।जानकारी के लिए बता दें कि  महिंद्रा एक्सयूवी700 के इंटीरियर डिजाइन और इसके एक्सटीरियर लुक्स लगभग सामने आ चुके हैं। 

न्यू महिंद्रा SCORPIO

Scorpio SUV

2022 के पहले क्वार्टर तक महिंद्रा स्कॉपियो का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया जाएगा। ये नया मॉडल कंपनी के नए लैडर ऑन फ्रेम चेसिस पर बेस्ड होगा जिसपर लाइफस्टाइल एसयूवी थार भी बनी है। इसे काफी बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ये कार साइज में अपने मौजूदा मॉडल से बड़ी होगी जिसमें ज्यादा केबिन स्पेस भी मिलेगा। इसके टॉप मॉडल में थर्ड रो पर फॉरवर्ड फेसिंग सीटें दी जा सकती है। 

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो करीब 150 बीएचपी की पावर डिलीवर कर सकता है। वहीं इसमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस भी दी जाएगी जिसका पावर आउटपुट 158 बीएचपी हो सकता है। ट्रांसमिशन के तौर इन इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी जाएगी। इसके अलावा इस कार के टॉप मॉडल्स में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

किआ KY MPV

Kia KY Compact MPV

2022 की पहली छमाही तक किआ इंडिया भारत में एक नया प्रोडक्ट उतारने की घोषणा कर चुकी है। ये एक 7-सीटर एमपीवी कार होगी जिसे किआ केवाय नाम दिया गया है। ये नई एमपीवी हुंडई क्रेटा वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसपर लंबे व्हीलबेस वाले मॉडल तैयार किए जा सकते हैं। सबसे खास बात ये भी है कि किआ इंडिया सोनेट एसयूवी के 7-सीटर मॉडल की भी टेस्टिंग कर रही है जिसे हाल ही में स्पॉट किया गया है। किआ केवाय एमपीवी की लंबाई 4.5 मीटर हो सकती है जितनी की महिंद्रा मराजो की भी है। 

इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.5 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 113 बीएचपी की पावर और 244 एनएम का टॉर्क डिलीवर करने में सक्षम होगा। वहीं इसमें 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन की चॉइस भी दी जाएगी जिसका आउटपुट 113 बीएचपी और 250 एनएम होगा ​और इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस रखी जाएगी। 

जीप MERIDIAN

Jeep Commander Rendered

अमेरिकन एसयूवी मेकर अपनी कंपास पर बेस्ड एक नई 7-सीटर एसयूवी कार 2022 तक भारत में लॉन्च करेगी। इंटरनेशनल मार्केट्स में ये कार जीप कमांडर नाम से जानी जाती है और भारत में इसे जीप मेरिडियन नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस 7-सीटर कार का मुकाबला स्कोडा कोडिएक, फोक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा। इसका प्रोडक्शन एफसीए के रंजनगांव प्लांट में किया जाएगा। 

ये नई कार एफसीए के Small-Wide 4×4 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसपर लंबे व्हीलबेस वाली कारें तैयार की जा सकती है। 7-सीटर मेरिडियन में 48 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। ये इंजन करीब 200 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। 

भारत में जल्द लॉन्च होंगी ये नई 7-Seater Cars – XUV700, किआ KY MPV
To Top