कार न्यूज़

भारत में रेनो कैप्चर SUV से उठा पर्दा, अगले महीने होगी लॉन्च

Renault Captur Uneviled

भारत में रेनो कैप्चर 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध होगी।

रेनो ने अपनी नई एसयूवी कैप्चर से पर्दा उठा दिया है और इसे अगले महीने भारत में लॉन्च भी किया जायेगा। कंपनी को नई कैप्चर से काफी उम्मीदें है कि यह मौजूदा डस्टर की तरफ सेगमेंट में अपनी एक अलग जगह बनाएगी। रेनो ने इस गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है। शुरुआती बुकिंग अमाउंट 25 हजार रुपए रखी गई है।  फोटो गैलरी – महिंद्रा XUV500 को टक्कर देने आ रही रेनो कैप्चर

ग्राहक इसकी रेनो इंडिया की वेबसाइट या बुकिंग शोरूम पर जाकर करा सकते हैं। नई कैप्चर की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के आसपास होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारूति सुज़ुकी एस-क्रॉस फेसलिफ्ट से होगा।

फोटो गैलरी 

इंजन​ डिटेल्स
इंजन की बात करें तो रेनो कैप्चर 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध होगी इसके पट्रोल इंजन 1.5 लीटर H2K, 16 वाल्व, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 106Ps की पावर और 142Nm का टॉर्क देता है, और यह 5 स्पीड मनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। जबकि इसका 1.5 लीटर K9K डीजल इंजन 110PS की पावर और 240Nm का टॉर्क देता है, गाड़ी में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिए गये हैं। पढ़े – नई रेनो डस्टर से जुड़ी सभी जरुरी बातें 

फीचर्स डिटेल्स
कैप्चर एसयूवी का डिजायन और फीचर की झलक दिखाने के लिए कंपनी इसके कई वीडियो जारी कर चुकी है। वीडियो में कैप्चर एसयूवी को प्योर विज़न एलईडी हैडलैंप्स और डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स के साथ दिखाया गया है। इस हैडलैंप्स की शुरूआत कंपनी ने कैप्चर के यूरोपीय मॉडल से की थी, यूरोपीय मॉडल को जिनेवा मोटर शो-2017 में पेश किया गया था। जानें क्यों – सेफ्टी में भारतीय मॉडल से ज्यादा सुरक्षित है ब्राजीलियन रेनो क्विड

कैप्चर एसयूवी में फॉग लैंप्स के साथ सी शेप वाली डे-टाइम रनिंग लाइटें दी जाएंगी। पीछे की तरफ एलईडी ग्राफिक्स वाले टेललैंप्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

Most Popular

To Top