कार न्यूज़

सुजुकी ने उठाया माइक्रो SUV Xbee से पर्दा

सुजुकी Xbee

सुजुकी Xbee के तीन कॉन्सेप्ट Xbee, Xbee स्ट्रीट एडवेंचर और Xbee आउटडोर एडवेंचर से पर्दा उठाया है।

सुज़ुकी ने टोक्यो मोटर शो-2017 के दौरान अपनी माइक्रो SUV Xbee से पर्दा उठाया है। सुजुकी Xbee को जापान में उपलब्ध हस्टलर पर तैयार किया गया है। इसका डिजायन मिनी कंट्रीमैन SUV से मिलता-जुलता है।

डायमेंशन
कद-काठी के मामले में सुजुकी Xbee हाल ही में लॉन्च हुई महिन्द्रा KUV-100 NXT और सुज़ुकी इग्निस से मिलती-जुलती है। मारूति वैगन-आर की तरह इसे भी टेलबॉय डिजायन दिया गया है, इग्निस और KUV-100 NXT की तुलना में यह क्रमशः 110 एमएम और 50 एमएम ज्यादा ऊंची है। पढ़े – मारुति अर्टिगा क्रॉसओवर से जुड़ी सभी डिटेल्स 

सुजुकी Xbee कांसेप्ट फोटो गैलरी 

फीचर
सुजुकी Xbee का केबिन काफी हद तक मारूति इग्निस से मिलता है, इस में नया थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एयरक्राफ्ट स्टाइल वाला क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई फीचर दिए गए हैं। पढ़े – मारुति वैगन आर 7 सीटर MPV (YJC) की लॉन्च डिटेल्स का हुआ खुलासा

इंजन
सुज़ुकी ने Xbee के तीन कॉन्सेप्ट एक्सबी, एक्सबी स्ट्रीट एडवेंचर और एक्सबी आउटडोर एडवेंचर से पर्दा उठाया है। इन में 1.0 लीटर का टर्बो इंटरकूल्ड पेट्रोल इंजन लगा है। इस में स्पोर्ट और स्नो मोड के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। ग्रिप कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल भी इस में दिया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस में सुज़ुकी की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी (SHVS) भी दी गई है।

Most Popular

To Top