कार न्यूज़

स्कोडा को झटका, भारत में मोंटी कार्लो ब्रांड से नहीं बेच सकती कार

स्कोडा रैपिड मोंटे कार्लो

स्कोडा इंडिया को भारत में अपनी किसी भी कार में मोंटी कार्लो शब्द या ब्रांड का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है.

स्कोडा इंडिया को भारत में अपनी किसी भी कार में मोंटी कार्लो शब्द या ब्रांड का इस्तेमाल करने से रोक दिया गया है. ये प्रतिबंध हालांकि एक जिला कोर्ट की तरफ से पिछले दिनों आया है. दरअसल मोंटी कार्लो पंजाब की एक फैशन ब्रांड कंपनी है जो पूरे भारत में अपने कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है. जब स्कोडा की एक कार भी मोंटी कार्लो ब्रांड से आई तो ये मामला कोर्ट पहुंचा और फिर स्कोडा इंडिया को इस शब्द के इस्तेमाल से रोक दिया गया. उधर चेकगणराज्य की कार निर्माता कंपनी स्कोडा की दलील है कि मोंटी कार्लो फ्रांस में एक जगह का नाम है और कंपनी ने अपने ब्रांड के लिए इस नाम का पेटेंट खरीदा था.

स्कोडा ने दो महीने पहले ही अपनी रैपिड कार का मोंटी कार्लो एडिशन लॉन्च किया था. इसकी कीमत 10.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई थी. ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में आ रही है. पढ़े – स्कोडा कोडियाक से जुड़ी सभी जरुरी डिटेल्स 

Skoda Rapid Monte Carlo India front

अपनी सुनवाई के दौरान डिस्ट्रिक्ट जज मुकेश कुमार ने कहा, प्रथम दृष्टया केस को देखते हुए और सुनवाई करते हुए यही फैसला दिया जा सकता है कि स्कोडा को मोंटी कार्लो शब्द के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जा सकती क्योंकि इस नाम से पहले से स्थापित ब्रांड को इससे नुकसान हो सकता है. पढ़े – हुंडई को टक्कर देने के लिए स्कोडा और फॉक्सवैगन मिलकर ला रहे ईको प्लेटफार्म

वहीं कोर्ट के इस फैसले के बाद स्कोडा इंडिया ने भी कहा कि हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और अपनी कार के नाम को बदलने पर कंपनी दोबारा विचार करेगी. आपको बता दें कि भारत में ब्रांड और उसके नाम को लेकर ये पहला मामला सामने नहीं आया है. इससे पहले फोर्ड को भी ऐसे ही मामले का सामना करना पड़ा था. 2003 में कंपनी ने फोर्ड एवरेस्ट नाम से एक कार लॉन्च की थी. भारत में ‘एवरेस्ट’ ट्रेडमार्क पर पहले से ही एक कंपनी बाजार में छाई हुई थी, ऐसे में कंपनी को कार का नाम बदलकर फोर्ड एंडीवर करना पड़ा. हालांकि ग्लोबल मार्केट में अभी भी इस कार का नाम फोर्ड एवरेस्ट ही है.

Most Popular

To Top