बाइक न्यूज़

नई यामाहा R15 V3 लॉन्च को तैयार, जानें इस बाइक से जुड़ी ज़रूरी बातें

New Yamaha R15 V3 Spied India

नई यामाहा R15 V3 में एलईडी टेललैंप, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गियर पोजिशन इंडिकेटर, हाजर्ड लाइट और ऑप्शनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

यामाहा मोटर इंडिया ने R15 V3 को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. इस बाइक को सबसे पहले वियतनाम मोटरसाइकिल शो में शोकेस किया गया था. यामाहा R15 V3 एक फुली-फेयर्ड बाइक है जिसका सीधा मुकाबला सुजुकी जीएसएक्स 150आर और होंडा सीबीआर150आर से होगा. कंपनी ने इस बाइक को साऊथ एशियन मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया है. भारत में इसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है.

New Yamaha R15 V3 Spied India front

नई यामाहा R15 V3 की हाल ही में कुछ स्पाई तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों के ज़रिए बाइक के बारे में काफी जानकारियां सामने आईं हैं. हालांकि, इस बाइक के इंटरनेशन मॉडल में कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं लेकिन, बाइक के भारतीय मॉडल में इनकी कमी दिखेगी. और पढ़ें – 2018 यामाहा एमटी-09 भारत में लॉन्च, कीमत 10.88 लाख रुपये

नई यामाहा R15 V3 में एलईडी टेललैंप, एलईडी हेडलैंप, नया बॉडी पैनल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी बैकलाइट, गियर पोजिशन इंडिकेटर, हाजर्ड लाइट और ऑप्शनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. इस बाइक को 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी शोकेस किया जा सकता है. नई यामाहा R15 V3 पिछले मॉडल की तुलना में 10 से 15 हज़ार रुपये महंगी हो सकती है. नई यामाहा R15 V3 की अनुमानित कीमत 1.30 लाख रुपये से लेकर 1.35 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है. और पढ़ें – यामाहा की रेट्रो लुक वाली नई बाइक ‘XSR700’ हुई पेश

नई यामाहा R15 V3 फोटो गैलरी

नई यामाहा R15 V3 में स्टाइलिंग अपडेट के अलावा नया ग्राफिक्स भी लगाया गया है. यामाहा R15 V3 में 155.1 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा होगा. ये इंजन 19.04 का अधिकतम पावर और 14.7Nm का अधिकतम टॉर्क देता है. इस इंजन को भी अपडेट किया गया है ताकि ये बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी दे सके. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है.

Most Popular

To Top