कार न्यूज़

मारुति का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम अब एंड्रॉयड ऑटो भी करेगा सपोर्ट

Maruti Smartplay infotainment system

मारुति के स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेंगे इससे पहले ये एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करते हैं.

मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी कार में नई टेक्नोलॉजी का पूरा उपयोग कर रही है. कंपनी ने आज ऐलान किया कि अब मारुति की कारों में लगे स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेंगे. ये सिस्टम पहले से ही ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करते हैं. पढ़ें – 2018 मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बुकिंग जनवरी में होगी शुरू, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

अब से मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Alpha, Zeta), सियाज (Alpha), इग्निस (Alpha), विटारा ब्रेजा (Z+), अर्टिगा (+) और डिजायर (Z+) में लगा इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो भी सपोर्ट करेगा. जो ग्राहक पहले ही ये कार खरीद चुके हैं वो अपने नजदीकी मारुति सुजुकी सर्विस सेंटर में जाकर इंफोटेनमेंट सिस्टम के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करा सकते हैं. सॉफ्टवेयर अपडेट 31 मार्च 2018 तक फ्री किया जाएगा. पढ़ें – 2018 सुजुकी जिम्नी की पहली स्पाई तस्वीर लीक, जानें क्या है इसकी खासियत

मारुति सुजुकी ने साल 2014 में मारुति सुजुकी सियाज़ के साथ MirrorLink टेक्नोलॉजी लेकर आई थी. मारुति सुजुकी पहली कंपनी है जो भारत में एप्पल कारप्ले लेकर आई थी. सबसे पहले मारुति सुजुकी बलेनो के साथ एप्पल कारप्ले लेकर आई थी. इसके बाद मारुति सुजुकी इग्निस पहली कॉम्पैक्ट हैचबैक थी जिसे एप्पल कारप्ले से लैस किया गया था. हाल ही में मारुति सुजुकी डिजायर और नई मारुति एस-क्रॉस में भी ये फीचर शामिल किया गया है.

Most Popular

To Top