बाइक न्यूज़

2018 यामाहा एमटी-09 भारत में लॉन्च, कीमत 10.88 लाख रुपये

2018 Yamaha MT-09 India Launch

पिछले मॉडल की तरह ही नई यामाहा एमटी-09 भी सीबीयू यूनिट होगी. लेकिन, सीबीयू यूनिट होने के बावजूद बाइक का नया मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में 48,000 रुपये कम है

जापान की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी यामाहा ने अपडेटेड 2018 यामाहा एमटी-09 नेकेड स्ट्रीटफाइटर बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है. 2018 यामाहा एमटी-09 की भारतीय बाज़ार में कीमत 10.88 लाख रुपये रखी गई है. पिछले मॉडल की तरह ही नई एमटी-09 भी सीबीयू यूनिट होगी. लेकिन, सीबीयू यूनिट होने के बावजूद बाइक का नया मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में 48,000 रुपये कम है.

नई एमटी-09 को सबसे पहले पिछले साल जर्मनी में इंटरमोट मोटो शो में शोकेस किया गया था. इस बाइक में एलईडी लाइट, नए रेडिएटर फिन, नया रियर व्यू मिरर और बड़े एयर स्कूप लगाया गया है. बाइक के टेल सेक्शन में भी थोड़े बदलाव किए गए हैं. और पढ़ें – नई यामाहा R15 V3 जल्द होगी लॉन्च, जानें इसकी अनुमानित कीमत और खासियत

2018 Yamaha MT-09 India Price

सस्पेंशन को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट सस्पेंशन में भी थोड़ा सुधार किया गया है. अब इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप क्लच से लैस किया गया है. 2018 यामाहा एमटी-09 में 847 सीसी, 3-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 115 बीएचपी का पावर और 87.5Nm का टॉर्क देता है. और पढ़ें – यामाहा की रेट्रो लुक वाली नई बाइक ‘XSR700’ हुई पेश

2018 यामाहा एमटी-09 तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमें डीप पर्पल ब्लू, ब्लूइश ग्रे सॉलिड और मैट डार्क ग्रे शामिल है. एमटी-09 का सीधा मुकाबला ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल एस और कावासाकी ज़ेड900 से होगा. हालांकि, यामाहा एमटी-09 अपने मुकाबले की बाइक्स से थोड़ी महंगी है.

Most Popular

To Top