कार न्यूज़

भारत में लॉन्च होने वाली हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (नया ix25) का हुआ खुलासा

Hyundai ix25 facelift

चाइनीज मार्केट में नई हुंडई ix25 (क्रेटा) की कीमत 10.98 मिलियन और 15.28 million CNY के बीच में उपलब्ध होगी।

साउथ कोरियन आॅटोमेकर कंपनी हुंडई ने नई  ix25 (चाइनीज-स्पेक हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट) को Chengdu इंटरनेशनल आॅटो शो में रिवील कर दिया है। इस अपडेट मॉडल में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक डिजायन अपग्रेड किए हैं और इसके साथ ही कार के इंजन को भी रिवाइज्ड किया गया है।

रिपोर्ट की मानें तो इस कार का फ्रंट फेस हल्का सा बदला गया है और इसी के साथ इसमें प्रमुखता से रेडिएटर ग्रिल, एयर डैम ग्रिल, हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप, नए तरीके का बंपर और नया टेललाइट व एलॉय व्हील को जोड़ा गया है। इसी के साथ कंपनी ने एलइडी डेटाइम रनिंग लैंप्स को फोग लैंप्स के नीचे पोजिशन दिया है। यह ऑडी के एसयूवी मॉडलों में आने वाले हैडलैंप्स से मिलते-जुलते होंगे। फोटो गैलरी – नई हुंडई वरना की एक्टीरियर और इंटीरियर डिटेल्स्

2017 हुंडई ix25 फोटो गैलरी 

आॅटो शो से आई खबरों की मानें तो हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट का नया लुक ब्राजीलियन स्पेक वर्जन जैसा हो सकता है। कार के केबिन को ब्लैक थीम दिया गई है। इसके साथ इसमें कंट्रास्ट बनाने के लिए लाल रंग की सिलाई भी की हुई है। केबिन का मुख्य आकर्षण हुंडई का नया इंफोटेंमेंट सिस्टम है। इस में नए यूजर इंटरफेस के साथ एपल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट मिलेगा।

हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन में इंफोटेनमेंट सिस्टम को अपग्रेड किया गया है। आपको बता दें कि इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसमें एप्पल कारप्ले, एंड्राएड आॅटो और मिरर लिंक दिया गया है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि हुंडई ने अपनी नई कार के साथ सॉफ्टवेयर भी अपग्रेड किया है। जानिए – हुंडई की नई कॉम्पेक्ट SUV से जुड़ी सभी डिटेल्स 

Hyundai ix25 facelift Interior

इंजन की बात करें तो इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल यूनिट के साथ आएगी, लेकिन वहीं, 1.4 लीटर टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन भी आएगा जो कि 130bhp के साथ 211Nm का टार्क पैदा कर रहा है। क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी मेन्युअल और आॅटामैटिक ट्रांसमिशन आॅप्शन का आॅफर दे रही है। चाइनीज मार्केट में क्रेटा की कीमत 10.98 मिलियन और 15.28 million CNY के बीच में उपलब्ध होगी। देखें – नई हुंडई i30 फास्टबैक की तस्वीरें और डिटेल्स 

आपको बता दें कि पाउलो इंटरनेशनल मोटर शो-2016 में फेसलिफ्ट क्रेटा को पेश किया गया था। इसे खासतौर पर ब्राजील के लिए ही बनाया गया है।

Image Source – bitauto.com

Most Popular

To Top