टीवीएस

TVS विक्टर प्रीमियम एडीशन लॉन्च, बिक्री के लिए तैयार

TVS विक्टर प्रीमियम एडीशन

TVS विक्टर प्रीमियम एडीशन की एक्स शोरूम दिल्ली 55,065 रुपये रखी गई है.

त्योहारी सीजन को देखते हुए दोपहिया और तिपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने आज अपनी लोकप्रिय 110 सीसी की मोटरसाइकिल विक्टर का प्रीमियम एडीशन पेश किया। TVS विक्टर प्रीमियम एडीशन एक्स शोरूम दिल्ली के हिसाब से 55,065 रुपये में उपलब्ध होगा। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में स्टार सिटी प्लस का उन्नत एडीशन भी उतारा था।

कंपनी ने बयान में कहा, TVS विक्टर का प्रीमियम एडिशन पेश किया जा रहा है जो कि प्रीमियम स्टीकर, क्रोम क्रैश गार्ड (पैरों को दुर्घटना से बचाने के लिए लगाने वाला कवर), डेलाइट रनिंग लाइट, नई तरह का सीट के पीछे लगने वाले हैंडल के साथ उतारी गई है। देखें – नई TVS अपाचे RTR 160 की स्पाई तस्वीरें और डिटेल्स 

लॉन्च के मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार्पोरेट ब्रांड अनिरुद्ध हलधर ने कहा, 8220 टीवीएस मोटर कंपनी में, हम लगातार ग्राहकों को बेहतर तकनीकी और शानदार अनुभव देने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि टीवीएस लगातार लोगों को आराम देने के लिए अपनी बाइक्स पर फीचर और तकनीक पर काम कर रही है। O3C 3V इंजन के कारण हमने लोगों की राइडिंग को जॉयफुल बना दिया है। जिससे उन्हें रास्तें पर पहले की तरह कोई दिक्कत नहीं होगी। पढ़े – TVS भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में

TVS विक्टर प्रीमियम एडीशन में तीन वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है। 8221 प्रीमियम वर्जन में केवल डिस्क ब्रेक का विकल्प मौजूद है जबकि सामान्य मॉडलों में डिस्क और ड्रम दोनों विकल्प मौजूद है। टीवीएस विक्टर के प्रीमियम एडिशन में ग्राहकों को गुणवत्ता और प्रदर्शन के साथ स्टाइलिश अनुभव भी मिलेगा।110cc इंजन वाले इस नए मोटरसाइकल में नए कलर डिजाइन के साथ, एक TVS क्रोम 3D लेबल और एक ब्लैक ग्रैब रेल दिया गया है। जानें – TVS Akula 310 से जुड़ी 6 ख़ास बातें

इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 110cc 3-valve सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो कि 9bhp पर 7500rpm के साथ 9.4Nm का टार्क देता है। इसमें 4 स्पीड गेयरबॉक्स लगाए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 72kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी।

Most Popular

To Top