कार न्यूज़

IAA 2017 में दिखाई गई न्यू-जनरेशन पोलो हैचबैक

2018 Volkswagen Polo India

नई पोलो का लुक काफी हद तक करंट मॉडल के जैसा ही है।

फॉक्सवैगन ने अपनी छठवीं जनरेशन पोलो हैचबैक 2017 को फ्रेंकफुर्ट मोटर शो में दिखाया। आपको बता दें कि इस कार को MQB A0 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। पोलो हैचबैक का नया मॉडल अभी चल रहे करंट मॉडल से लंबा औार ज्यादा स्पेशियस होगा ताकि इसमें ज्यादा लोग आराम से बैठ सकें। हालांकि देखा जाए तो विजुअली न्यू जनरेशन मॉडल का लुक काफी हद तक करंट मॉडल के जैसा ही है।

नए मॉडल का बॉडीवर्क और डोर हैंडल्स इसके लुक को बदल रहे हैं। कार के डायमेंशन की बात करें तो न्यू पोलो ग्लोबल स्पेक की लंबाई 4,053mm , चौड़ाई 1,751mm और उंचाई 1,446mm है। यह 81mm बड़ी, 63mm चौड़ी और 7mm लंबी है अपने पांचवे जनरेशन मॉडल की अपेक्षा में। इसके साथ ही कंपनी ने इसका व्हीलबैस एरिया भी 9mm तक बढ़ा दिया है। देखें – फॉक्सवेगन T-रॉक SUV की तस्वीरें और डिटेल्स

फोटो गैलरी 

कार में लगेज एरिया की बात करें तो यह 351 है जो कि पिछले मॉडल से 71-litres ज्यादा है। इसका सीधा मतलब यही है कि कंपनी ने कुल मिलाकर अपनी इस नई जनरेशन कार को न सिर्फ ज्यादा स्पेसियश बनाया बल्कि लगेज के लिए लोगों को दिल छोटा न करना पड़े इसका भी पूरा ध्यान रखा है।

नई जनरेशन कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने नया डेशबोर्ड लगाया है और इसी के साथ इसमें एक्टिव ​इंफो डिस्पेल डिजिटल इंस्टोमेंट भी लगाया गया है। साथ में नए स्टेरिंग व्हीलस और कई ​कनेक्टिविटी आॅप्शन कंपनी ने दिए हैं। जानें – फॉक्सवैगन टिगुआन से जुड़ी सभी डिटेल्स 

2018 Volkswagen Polo model

सबसे दिलचस्प फीचर यह है कि इसमें कंपनी ने वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड और कीलैस एक्सस दिया है जो कि काफी नया और यूजेबल है। इसमें 15mm फ्रंट और 30mm रियर हेडरूम भी है। साथ ही हैचबैक में केबिन स्पेस भी बाकी कारों की अपेक्षा काफी ज्यादा है। जानें – फॉक्सवैगन T-ट्रेक SUV से जुड़ी सभी डिटेल्स 

अंत्तराष्ट्रीय लेवल पर नई पोलो में पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन दोनों तरह के आॅप्शन दिए गए हैं। इसमें 1.0L पेट्रोल इंजन है जो कि 2 पावर आउटपुट को जनरेट करता है जिसमें 65bhp और 75bhp हैं। वहीं 1.0L टर्बोचाज्र्ड यूनटि 95bhp और 115bhp की पावर देता है।

Most Popular

To Top