कार न्यूज़

GST सैस के बाद होंडा ने बढ़ाई कार की कीमतें, 89,069 रुपये का इजाफा

नई होंडा सिटी 2017 फेसलिफ्ट

होंडा के मुताबिक GST सेस में 2 से 7 फीसद बढ़ोतरी की वजह से दम बढे हैं।

GST के तहत सेस बढ़ने के बाद होंडा कार्स इंडिया ने भी अपनी कारों की कीमतों में 89,069 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। होंडा के मुताबिक GST सेस में 2 से 7 फीसद बढ़ोतरी की वजह से हमें दाम बढ़ाने पड़े हैं।

सेडान कार सिटी की कीमत में 7,003 से लेकर 18,791 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जबकि BR-V की कीमत में 12,490 से लेकर 18,242 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। इसके अलावा प्रीमियम SUV, CR-V की कीमतों में 75,304 रुपये से लेकर 89,069 रुपये तक का इजाफा कर दिया है। बढ़ी हुईं कीमतें 11 सितम्बर से लागू हो चुकी हैं। देखें – नई होंडा जैज की तस्वीरें और डिटेल्स 

होंडा से पहले टोयोटा भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा चुकी है। कंपनी ने सेस बढ़ने के बाद अपने चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में 2-7 फीसद का इजाफा कर दिया है जिसके बाद कीमतों में 13 हजार रुपये से लेकर 1.60 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। फोटो गैलरी – होंडा की 6 ये खास नई कारें होंगी भारत में लॉन्च 

नई कीमतें 12 सितम्बर से लागू हो चुकी हैं और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एन राजा (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग और सेल्स) की माने तो उन्हें GST लागू होने के बाद गाड़ियों के दाम बढ़ाने पड़े हैं। कीमतों में 2-7 फीसद का इजाफा किया गया है।

Most Popular

To Top