कार न्यूज़

2018 महिंद्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट में क्या होगा खास, आइए जानते हैं

Mahindra XUV500 Petrol SUV

2018 महिंद्रा एक्सयूवी में 2.2-लीटर, mHawk डीज़ल इंजन लगा होगा जो मौजूदा मॉडल से 30 बीएचपी ज्यादा यानी 170 बीएचपी का पावर और 350Nm का टॉर्क देगा.

देश की मशहूर यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय मार्केट के लिए लगातार नए प्रोडक्ट्स तैयार कर रही है। 2017 के अंत में कंपनी ने 2018 स्कॉर्पियो और केयूवी एनएक्सटी को लॉन्च किया था. अब नए साल में कंपनी जल्द ही महिंद्रा टीयूवी300 प्लस को लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा कंपनी जल्द ही अपनी मशहूर एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी500 के फेसलिफ्ट मॉडल को भी लॉन्च करने जा रही है. महिंद्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट में कई बदलाव किए जाएंगे.

महिंद्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीज़ल इंजन वर्जन में उपलब्ध होगी. इस एसयूवी का डीज़ल इंजन मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगा. इस एसयूवी का मुकाबला टाटा हेक्सा, और जीप कंपास से है. एक्सयूवी500 के नए मॉडल नई डिजाइन हाईलाइट और फीचर लोडेड केबिन दिया जाएगा. पढ़ें – महिंद्रा कर रही है XUV Aero इलेक्ट्रिक कूपे SUV पर काम, जानें खासियत

कंपनी ने महिंद्रा एक्सयूवी500 के पेट्रोल वर्जन को भी बाज़ार में लॉन्च किया गया था जो सिंगल ट्रिम में उपलब्ध है और इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये रखी गई है. इस पेट्रोल वर्जन में 2.2-लीटर इंजन लगा है जो 140 बीएचपी का पावर देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. पढ़ें – महिंद्रा एक्सयूवी300 जल्द होगी लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और कई जानकारी

2018 महिंद्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट में नया एलॉय व्हील, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, इकोसेंस और इमरजेंसी कॉल, प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर, क्रूज़ कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ईएसपी – रॉलओवर मिटिदेशन और एबीएस – ईबीडी जैसे फीचर्स से लैस किया जाएगा. 2018 महिंद्रा एक्सयूवी में 2.2-लीटर, mHawk डीज़ल इंजन लगा होगा जो मौजूदा मॉडल से 30 बीएचपी ज्यादा यानी 170 बीएचपी का पावर और 350Nm का टॉर्क देगा. इस इंजन के साथ अब एक्सयूवी500 फोर्ड एंडेवर से ज्यादा पावरफुल हो जाएगी. फोर्ड एंडेवर में लगा इंजन 157.7 बीएचपी का पावर देता है. पढ़ें – महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस P4 वेरिएंट की कीमत लीक, जल्द लॉन्च होने वाली है ये एसयूवी

वहीं, 2018 महिंद्रा एक्सयूवी500 के पेट्रोल वर्जन में 2.2-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 140 बीएचपी का पावर और 320Nm का टॉर्क देगा. कार के पेट्रोल और डीज़ल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा.

2018 महिंद्रा एक्सयूवी 500 8 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में आएगी जिसमें न्यू लेक-साइड ब्राउन, डॉल्फिन ग्रे, सनसेट ऑरेंज, टस्कन रेड, ऑप्यूलेंट पर्पल, पर्ल व्हाइट, मूनडस्ट सिल्वर और वॉल्कैनो ब्लैक शामिल है. इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 12.45 लाख रुपये से लेकर 18.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जाएगी. वहीं, इसके टॉप-एंड मॉडल की कीमत 13.5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच रखी जाएगी.

Most Popular

To Top