कार न्यूज़

महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस P4 वेरिएंट की कीमत लीक, जल्द लॉन्च होने वाली है ये एसयूवी

Mahindra TUV300 Plus P4 Variant

महिंद्रा टीयूवी300 प्लस P4 एक 9-सीटर एसयूवी होगी जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.46 लाख रुपये रखी जाएगी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही टीयूवी300 का लॉन्ग वेरिएंट टीयूवी300 प्लस को लॉन्च करने जा रही है. डिजाइन के मामले में ये एसयूवी टीयूवी300 की तरह ही नज़र आती है. हालांकि, इसका व्हीलबेस लंबा है और इसमें छोटे मोटे डिजाइन अपडेट किए गए हैं. लेकिन, लॉन्च के कुछ महीने पहले ही महिंद्रा टीयूवी300 प्लस के P4 वेरिएंट की कीमत इंटरनेट पर लीक हो गई है.

खबरों की मानें तो महिंद्रा टीयूवी300 प्लस P4 एक 9-सीटर एसयूवी होगी जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.46 लाख रुपये रखी जाएगी. लंबे व्हीलबेस वाली ये एसयूवी कई सीटिंग ऑप्शन के साथ लॉन्च की जाएगी. महिंद्रा टीयूवी300 प्लस को महिंद्रा ज़ाइलो का रिप्लेसमेंट बताया जा रहा है. पढ़ें – महिंद्रा कर रही है XUV Aero इलेक्ट्रिक कूपे SUV पर काम, जानें खासियत

महिंद्रा टीयूवी300 प्लस फोटो गैलरी

महिंद्रा टीयूवी300 प्लस का इंटीरियर भी टीयूवी300 की तरह ही होगा. इसमें डुअल-टोन ब्लैक बीज केबिन थीम, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स होंगे. इसके अलावा मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया जाएगा. महिंद्रा टीयूवी300 के टॉप-एंड वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा. और 9-सीटों वाली इस एसयूवी के अंतिम रो में दो बेंच सीट लगी होंगी. पढ़ें – महिंद्रा की नई एमपीवी मार्च 2018 के पहले होगी भारत में लॉन्च, जानें इसकी खासियत

महिंद्रा टीयूवी300 प्लस में भी वही इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी महिंद्रा टीयूवी300 में भी करती है. इस एसयूवी में 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर डीज़ल इंजन लगा होगा. खबर ये भी है कि कंपनी इस एसयूवी के साथ एक 2.2-लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन भी लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि ये वही इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो और महिंद्रा एक्सयूवी500 में भी करती है.

Most Popular

To Top