कार न्यूज़

महिंद्रा एक्सयूवी300 जल्द होगी लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत और कई जानकारी

महिंद्रा एस201

महिंद्रा एक्सयूवी300 एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी जिसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा

देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले दो सालों में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सबसे पहले कंपनी एक नई 7-सीटर एमपीवी लॉन्च करेगी जिसे U321 कोडनेम दिया गया है. इस एमपीवी का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा. इसके अलावा कंपनी एक और 7-सीटर एमपीवी लॉन्च करेगी जिसे रेक्स्टन की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी और एक लग्ज़री एक्सयूवी एयरो भी लॉन्च करने जा रही है.

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी को महिंद्रा एक्सयूवी300 नाम दिया जाएगा. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को सैंग्यॉन्ग एक्स2100 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है और टिवोली की कॉम्पैक्ट एसयूवी से मिलती-जुलती भी होगी. पढ़ें – महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस P4 वेरिएंट की कीमत लीक, जल्द लॉन्च होने वाली है ये एसयूवी

महिंद्रा एक्सयूवी300 एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी जिसका मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा. इस एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो में किया जा सकता है और इसे 2018 के दूसरे छमाही में लॉन्च किया जा सकता है. इस कंपनी को डिजाइन करने में पैनिनफेरिना और सैंग्यॉन्ग ने महिंद्रा की मदद की है. पढ़ें – महिंद्रा कर रही है XUV Aero इलेक्ट्रिक कूपे SUV पर काम, जानें खासियत

बताया जा रहा है कि महिंद्रा S201 यानी एक्सयूवी300 एसयूवी 5 और 7 सीटर ऑप्शन में आएगी। इस एसयूवी के 5-सीटर वर्जन का मुकाबला मारुति विटारा और 7-सीटर का मुकाबला ह्युंडई क्रेटा से होगा. ये भारतीय बाज़ार की अब तक की सबसे पावरफुल कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी.

ये एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल इंजन ऑप्शन में आएगी. खबर है कि इसमें एक नया 1.5-लीटर TGDI पेट्रोल इंजन लगा हो सकता है. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि इसमें एक 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी लगा हो सकता है। वहीं, इसके डीज़ल वर्जन में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा हो सकता है जो 125 बीएचपी का पावर देगा.

महिंद्रा एक्सयूवी300 के लॉन्च को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन माना जा रहा है कि 2018 के दूसरी छमाही में ये एसयूवी भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकती है. इस एसयूवी को कंपनी की लाइन-अप में महिंद्रा टीयूवी300 और महिंद्रा नुवोस्पोर्ट की ऊपर रखा जाएगा. इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगा. इस एसयूवी की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 11 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है.

Most Popular

To Top