कार न्यूज़

नई हुंडई सैंट्रो जल्द करेगी वापसी – 5 बातें जो आप नहीं जानते

2018 Hyundai Santro Launch

हुंडई नई सैंट्रो को Eon और Grand i10 के बीच में पोजीशन करेगी और इसका सीधा मुकाबला मारुति WagonR और टाटा Tiago से होगा.

हुंडई जल्द ही एक नई छोटी कार भारत में लॉन्च करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये नई कार Santro नाम के साथ आ सकती है. कंपनी इसको Eon और Grand i10 के बीच में पोजीशन करेगी और इसका सीधा मुकाबला मारुति WagonR और टाटा Tiago से होगा. आइए जानते है इसके बारे में 5 ऐसी बातें जो आप नहीं जानतें –

अगस्त लॉन्च
हुंडई ने कन्फर्म किया है की नई सैंट्रो इसी साल भारत में लॉन्च होगी, हलाकि इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट अभी नहीं बताई है. रिपोर्ट्स की माने तो हुंडई इसको फेस्टिव सीजन, दिवाली से पहले भारत में उतारेगी, मतलब इसका लॉन्च अगस्त में हो सकता है. पढ़ें – इन 5 SUVs का है भारतीय बाजार को बेसब्री से इंतज़ार

पहली हुंडई कार जिसके साथ AMT आएगा
AMT गियरबॉक्स के साथ आने वाली कारें CVT और अन्य आटोमेटिक गियरबॉक्स से सस्ती होती है. इसके अलावा AMT-वाली कार्स आसान मेंटेनेंस और किफायती भी होती है. इन सभी चीज़ो को ध्यान में रखते हुई हुंडई जल्द ही भारत में अपनी पहली कार AMT गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करेगी. नई सैंट्रो में 5-स्पीड AMT होगा और इसका सीधा मुकाबला AMT Celerio और AMT Tiago से होगा।

क्रॉसओवर डिज़ाइन
पुराने वाले मॉडल की तरह ही नई सैंट्रो टॉलबॉय डिज़ाइन के साथ आएगी। हलाकि इसमें अब काफी सारे क्रॉसओवर डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ-साथ ये पुराने वाले मॉडल से ज्यादा प्रीमियम होगी. पढ़ें – इन 5 बड़े बदलावों के साथ जल्द लॉन्च होगी नई होंडा Amaze कॉम्पैक्ट सेडान

1.1-लीटर पेट्रोल इंजन
नई हुंडई Santro को पावर देगा अपडेटेड 1.1-लीटर iRDE पेट्रोल इंजन जो पुराने वाले मॉडल को भी पावर देता था. पिछले मॉडल में ये मोटर 63 बीएचपी की पावर और 91 एनएम टार्क देता था, हलाकि नया मॉडल ज्यादा पावरफुल हो सकता है. साथ ही ये पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज भी देगा.

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई हुंडई Santro पहले के मुकाबले ज्यादा फीचर्स के साथ आएगी। इसमें आपको एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा जो शायद Apple CarPlay और Android Auto को भी सपोर्ट कर सकता है. इसके अलावा ये ब्लूटूथ से फ़ोन पेयर करने का ऑप्शन भी देगा.

Most Popular

To Top