कार न्यूज़

पुंटो को अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिप्लेस करेगी अर्गो, तस्वीरें हुई जारी

Fiat Argo front

फिएट अर्गो में 1.4 लीटर फोर पॉट पेट्रोल और 1.8 लीटर ई टॉर्क पेट्रोल मोटर होने की संभावना है.

पिछले लंबे समय से कार बाजार में कार के दीवाने इतालवी कार मेकर कंपनी फिएट की हैचबैक कार के बारे में जानने को उत्सुक थे। इसलिए कंपनी ने लोगों की उत्सुकता को देखते हुए अपनी इस नई हैचबैक कार का वीडियो जारी किया है। मार्केट में यह कार अर्गो के नाम से जानी जाएगी। यह कार 12 साल ऑटो मार्केट में बिक रही है पुंटो की जगह लेगी। खबरों की मानें तो ग्लोबल बाजार की तरह भारत में भी पुंटो की जगह फिएट अर्गो को उतारा जा सकता है। आर्गो को आने वाले दिनों में ब्राजील में पेश किया जा सकता है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।

वर्तमान में जो फिएट पुंटो वह तीसरी पीढ़ी की है और साल 2005 से है. इस कार में पिछले 12 सालों में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें से कुछ बदलाव तो खासतौर पर भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर किये गए और उसे पुंटो ईवो नाम से फिलहाल बेचा जा रहा है. पढ़े – नई 2017 फिएट X6H लेगी पुंटो की जगह, भारत में भी होगी लॉन्च

फिएट अर्गो

कंपनी ने अपनी इस खास कार आर्गो का जो वीडियो जारी किया है उसमें आर्गो का डिजाइन पुंटो के डिजायन से काफी अलग नजर आ रहा है। इस में हॉरिजोंटल शेप के एलईडी हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें मिलेंगी। फॉग लैंप्स में भी एलईडी बल्ब दिए जा सकते हैं। इसके अलावा टीजर में दिख रहा है कि इसमें ड्यूल कलर वाली रूफ, स्पॉइलर और अबार्थ मॉडल से प्रेरित स्कॉर्पियन डिजायन वाले अलॉय वील दिए गए हैं। पीछे की तरफ रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो फायट टिपो जैसे लगते हैं। फिएट आर्गो में अट्रैक्टिव,एसैंस और स्पोर्टिंग कार लॉन्च करेगी। पढ़े – भारत में लॉन्च हुई फिएट पुंटो इवो प्योर

जहां तक इंजन की बात है तो प​हले में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 72 bhp के साथ 102 Nm टार्क जनरेट होता है। दूसरे इंजन की बात करें तो 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन और 100 bhp और 134 Nm टार्क जनरेट करेगा और तीसरा इंजन 1.8 लीटर पेट्रोल के साथ 134 bhp और and 184 Nm जनरेट करेगा। फिएट अर्गो के बारे में बता दें कि यह पहले ब्राजीलियन मार्केट में लॉन्च होगी और फिर उसके बाद ही अन्य देशों में उसकी लॉन्चिंग की जाएगी।

Most Popular

To Top