कार न्यूज़

मॉडिफाई होकर निसान टेरानो बन गई है ‘द बुल ‘

Modified Nissan Terrano Front

मोडिफाई होने के बाद ख़ास तौर पर निसान टेरानो के बाहरी लुक्स का ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है।

निसान की टेरानो कार का मॉडिफाई लुक देखने में जितना अलग लग रहा है उतनी ही यह कार अब पावरफुल भी हो गई है। मॉडिफाई होने के बाद टेरानो ज्यादा स्पोर्टी, मस्क्यूलर और एक्सट्रा बड़े टायर के साथ् काफी शानदार लग रही है। निसान की टेरानो को 360 मोटरिंग कार स्टूडियो ने मॉडिफाई किया है इन्होंने कार के साथ वह कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी न था।

मॉडिफाई होने के बाद टेरानो का न सिर्फ लुक बदला है बल्कि रेगुलर मॉडल की अपेक्षा इसमें कई और बदलाव भी हुए हैं। यहां तक कि बड़े टायर और मस्क्यूलर बॉडी के कारण इस कार का नाम द बुल भी रखा गया है। यह कहना गलता नहीं होगा कि यह कार अब किसी बड़ी भारी भरकम एसयूवी से कम नहीं लग रही है। देखें – मॉडिफाइड मारुति 800 की तस्वीरें 

मॉडिफाइड निसान टेरानो फोटो गैलरी 

टेरानो की कन्वेंशनल फोग लाइट को भी बदला गया है अब इसमें एलईडी लाइट लगाई गई है। फ्रंट बंपर के साथ 6 एलईडी यूनिट और कई ऐसे बदलाव हैं जिन्होंने कार की काया ही पलट दी है। मॉडिफाई कार में इंटरग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट भी लगाई गई हैं। यही नहीं कार को बैलेंस करने के लिए एलॉय रिम्स वाले और एक्स्ट्रा बड़े टायर मौजूद हैं। एक्स्ट्रा बड़े टायर टेरानो को और भी ज्यादा वाइड लुक देने में मदद कर रहे हैं। फोटो गैलरी – मॉडिफाइड महिंद्रा स्कोर्पियो

कार में जहां बड़़े टायर लगाए गए हैं, वहीं कार का लगैज बॉक्स तो एकदम बदला हुआ है। कार में मौजूद ब्लैक लगैज बॉक्स को काफी इ्ंप्रेसिव बनाया गया है। कार के इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं। मॉडिफाई होने के बाद ख़ास तौर पर इसके बाहरी लुक्स का ज्यादा स्मार्ट बनाया गया है। वहीं टेरानो के बम्पर्स को नया लुक मिल गया है। निसान ने SUV टेरानो को पहली बार भारत में सितम्बर 2013 में लॉन्च किया था। यह एक बढ़िया SUV है जिसमें स्ट्रांग बॉडी और बढ़िया परफॉरमेंस वाली एसयूवी कार है लेकिन अब तो इसकी मॉडिफाई तस्वीरें देखकर हर कोई इसे ही लेना चाहेगा।

Most Popular

To Top