कार न्यूज़

मोडिफाई होने के बाद स्कोर्पियो बन गई और भी मस्क्यूलर और एग्रेसिव

Mahindra Scorpio Modified

मॉडिफाई होने के बाद महिंद्रा स्कोर्पियो किसी ट्रक से कम नहीं लग रही है।

अपने लुक और ऐग्रेसिल स्टाइल के लिए महिंद्रा की स्कोर्पियो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। लेकिन क्या हो जब किसी ने इसकी स्टाइल और लुक को चार चांद और लगा दिए हों। जी हां, गाड़ियों के लुक को मॉडिफाई कर उन्हें और शानदार बनाने के लिए मश​हूर एसपी स्टूडियो ने ​स्कोर्पियो को ऐसा लुक दिया है कि कोई भी उसे पहचान नहीं पाएगा और अब यह आम स्कोर्पियो से एकदम अलग दिख रही है।

एसपी स्टूडियो ने स्कोर्पियो को मस्क्यूलर लुक दिया है और इसके कारण वह टोटली नए फेस के साथ नजर आ रही है। मॉडिफाई होने के बाद स्कोर्पियो किसी ट्रक से कम नजर नहीं आ रही है। देखें – DC डिजाइन की मॉडिफाइड महिंद्रा थार तस्वीरें 

मॉडिफाइड महिंद्रा स्कोर्पियो फोटो गैलरी 

आमतौर पर स्कोर्पियो का लुक अपने आप में बहुत ही ज्यादा दमदार है लेकिन एसपी स्टूडियो के मॉडिफिकेशन्स के बाद तो य​ह बिल्कुल ही बदल गई है। मॉडिफिकेशन्स के बाद यह हाईली पिकअप ट्रक की तरह दिख रही है और इसका बंपर और बोनट भी बदल दिया गया है. साइड लुक की बात करें तो इसे और भी ज्यादा हैवी बनाया गया है और यह किसी अमेरिकन हैवी मस्क्यूलकर ट्रक से कम नहीं लग रही है

इसके पीछे वाले हिस्से को थोड़ा बदलकर इसे हल्का उठाकर नए बड़े टायर लगाए गए हैं। फ्रंट में मैश ग्रिल लगाया गया है जिसमें एसपी डिजायन का लोगो लगाया गया है जिससे इसकी पहचान हो सके। इसी के साथ इसमें डयूल अपसाइड एलईडी लाइट लगाई गई है। इस कार को कस्टमाइज करने में लगभग दो महीने का समय लगा है। जानें – नई महिंद्रा स्कोर्पियो से जुड़ी सभी जरुरी बातें 

पुरानी स्कोर्पियो के टेललैंप्स भी बदले गए हैं और सिंगल यूनिट के साथ इंडीकेटर और ब्रेक लाइट लगाए गए हैं। इसमें 2.2 लीटर के साथ 4 सिंलेंडर mHawk आॅयल बर्नर इंजन लगा है। इसके साथ 120bhp पावर के साथ 290Nm टार्क जनरेट करता है ।

Most Popular

To Top