कार न्यूज़

न्यू-जनरेशन होंडा अकॉर्ड का हुआ ग्लोबल डेब्यू

2018 होंडा अकॉर्ड

2018 होंडा अकॉर्ड न सिर्फ एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगी, बल्कि रिफाइन्ड होने के साथ फ्यूल एफिशिएंट भी होगी।

होंडा की सबसे चहेती कारों में से एक अकॉर्ड की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही थी। इसलिए अब कंपनी ने कार की लोकप्रियता देखकर ग्लोबल लेवल पर अपनी बेहतरीन और पॉपुलर सिडान 2018 होंडा अकॉर्ड को यूएस में अनवील किया है। जापानी ऑटोमेकर होंडा की यह 10वीं जनरेशन कार है अभी सिर्फ यूनाइटेड स्टेट्स में मिलेगी, भारत में इस कार का एक्सपैक्टेड लॉन्च 2018 में है। कहा जा रहा है कि अकॉर्ड इस कार पहले से और स्टाइलिश व मजबूत होकर आई है।

2018 होंडा अकॉर्ड इस बार पिछली कार से शॉर्ट और कॉम्पैक्ट तो है लेकिन लंबे वीलबेस के साथ आई है। सी-शेप्ड एलईडी, लोअर सीटिंग पॉजिशन, बेहतर लेगरूम और ज्यादा बूट स्पेस इसमें आपको मिलेगा। न्यू जनरेशन अकॉर्ड की डिज़ाइन डायनामिक है और इसके स्टाइल को भी काफी आकर्षक बनाया गया है। बता दें कि यूएस में इस कार की बुकिंग ओपन कर दी गई है। कार के व्हीलबेस को बढ़ाने के कारण अब कार के केबिन में अब और भी ज्यादा जगह मिलेगी। पढ़े – नया होन्डा WR-V पेट्रोल वेरिएंट होगा और भी पावरफुल

2018 होंडा अकॉर्ड फोटो गैलरी 

पहले की अपेक्षा 50 से 80 किलो हल्की
2018 होंडा अकॉर्ड को कॉम्पैक्ट बनाने के लिए इसकी लंबाई को 15 mm कम कर दिया गया है जिससे इसका लुक में और भी ज्यादा इंप्रेसिव हो गया है। इस नई सिडान में सी शेप्ड एलईडी टेल लाइट दी गई है। कार को बनाने में हाई-स्ट्रैंथ स्टील इस्तेमाल किया गया है जिसे आपस में जोड़ा गया है। इस स्टील के इस्तेमाल से कार 50 से 80 किलो के बीच हल्की हो गई है। इस कार के अनवील होने के बाद कंपनी पुरानी कूप को डिस्कंटीन्यू करने का सोच रही है। पढ़े – नई होंडा अमेज | होन्डा जैज फेसलिफ्ट

2018 होंडा अकॉर्ड का पावरफुल इंजन
इंजन पर बात करें तो इस सिडान में 2.4-लीटर के इन-लाइन फोर इंज की जगह अब छोटा 1.5-लीटर और 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। कार का 2.0-लीटर इंजन बिल्कुल सिविक जैसा ही है और यह 6000 आरपीएम पर 250 बीएचपी पावर और 370 एनएम टॉर्क जनरेट करती है। कार का 1.5-लीटर इंजन 189 बीएचपी पावर और 260 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इन दोनों ही इंजन ऑप्शन्स के साथ कंपनी ने 10-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है. इसके साथ ही 2018 होंडा अकॉर्ड में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है। पढ़े – होंडा सिविक करेगी भारतीय बाजार में वापसी

कमाल के फीचर्स

2018 Honda Accord India sedan
इसमें आपको 2 ड्राइविंग मोड मिलेंगे – नॉर्मल व स्पोर्ट। न्यू अकॉर्ड में लैटर टाइटनिंग पावर स्टेयरिंग, ट्रांसमिशन कैलिब्रेशन, ट्रॉटल मैप और कई सारे फीचर्स दिए गए हैं

हाइटैक सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी की बात करें तो 2018 होंडा अकॉर्ड में कोलिसन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ब्लाइंड स्पोर्ट विद क्रॉस ट्रैफिक और ड्राइव अवेयरनैस मॉनिटर भी दिया गया है। इसके साथ ही कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी दी गई है। फोटो गैलरी – लॉन्च् होंगी होंडा की ये 6 खास नई कारें

टोयोटा कैमरी से मुकाबला
इस सिडान का मुकाबला टोयोटा की खास कार कैमरी से होगा। उम्मीद की जा रही है कि अकॉर्ड 2018 के अंत तक भारत में पेश हो सकती है।

Most Popular

To Top