डुकाटी

डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लैड बाइक लॉन्च, कीमत 9.32 लाख रुपए

डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लैड

डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लैड के रैड मस्क और व्हाइट मिराज मॉडल की कीमत क्रमश: 9.32 लाख और 9.45 लाख रुपए है.

अभी हाल ही में लक्ज़री बाइक निर्माता कम्पनी डुकाटी ने भारत में अपनी फंकी लुक वाली डेजर्ट बाइक – डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लैड – लॉन्च की है. कम्पनी ने इस बाइक की कीमत के हिसाब से सेफ्टी फीचर्स भी बेहतर इस्तेमाल किये . भारत में इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 9.32 लाख रुपए है. डुकाटी स्क्रैंबलर सीरीज़ की ये बाइक ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई गई है. इस बाइक को कंपनी ने 1960 और 1970 के दशक में बनी बाइक्स से प्रभावित होकर बनाया है. डुकाटी स्क्रैंबलर डैज़र्ट स्लैड दो कलर्स – रैड मस्क और व्हाइट मिराज में लॉन्च की गई.

रैड मस्क की कीमत 9.32 लाख रुपए है वहीं व्हाइट मिराज की कीमत 9.45 लाख रुपए है. इसके साथ ही कंपनी ने अपनी स्क्रैंबलर आइकन और क्लासिक के बीएस4 इंजन का भी अनाउंसमेंट किया है जिनकी एक्सशोरूम कीमत 7.23 लाख और 8.48 लाख रुपए है. इसकी लम्बाई को 20 mm तक बढ़ाया गया है. जिससे इसका लुक फुल डेजर्ट बाइक वाला हो गया है. जानें – किसने खरीदी 1.12 करोड़ रुपये की डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा बाइक

डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लैड फोटो गैलरी 

आपको बता दें कि कम्पनी ने डुकाटी स्क्रैम्बलर डेजर्ट स्लैड में सेफ्टी के लिहाज से 330 mm का 4 पिस्टन मोनोब्लॉक वाला डिस्क ब्रेक लगाया है. इसके रियर व्हील में 245 mm सिंगल डिस्क लगाया गया है जो 32 mm डायमीटर पिस्टन क्लिपर से लैस है. डुकाटी ने अपनी इस डैज़र्ट बाइक में 803 सीसी का Euro 4 एयर और ऑयल कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 8250 rpm पर 75 bhp पावर और 5750 rpm पर 68 Nm टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन कंपनी की स्टैंडर्ड स्क्रैंबलर और मॉन्स्टर 797 में लगा हुआ है. पढ़े – डुकाती के लिए हार्ले डेविडसन भी लगा सकती है बोली

कंपनी ने इस बाइक में मॉडिफाइड फ्रेम के साथ हाई माउंटेड मडगार्ड वाले सस्पेंशन दिए हैं. इसके साथ ही बाइक में मैश गार्ड और बेहतर ऑफ-रोडिंग के लिए इंजन स्किड प्लेट लगाई गई है. डुकाटी ने बाइक को बेहतरीन लुक देने के लिए फ्रंट मेंं 19-इंच और रियर में 17-इंच पिरेली स्कॉर्पियन रैली टायर्स दिए हैं. इस बाइक के स्टैंडर्ड वर्जन से ज्यादा उूंची सीट नई बाइक में दी गई है. डुकाटी ने स्क्रैंबलर डैज़र्ट में ऑफ-रोड स्टाइल फुट पैग्स दिए हैं जो रिमूवेबल रबर पैड्स के साथ आते हैं.

Most Popular

To Top