बजाज

बजाज डोमिनार 400 बाइक अब मैट ब्लैक कलर में भी उपलब्ध

बजाज डोमिनार 400 मैट ब्लैक

बजाज डोमिनार 400 मैट ब्लैक में 373.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है.

बजाज आॅटो की फेमस फ्लैगशिप बाइक डोमिनार 400 के दीवानों के लिए एक खुशखबरी है. बाइक लवर्स अब ये बाइक मैट ब्लैक कलर में भी खरीद सकते हैं. इस कलर की बाइक लॉन्चिंग के साथ ही डीलरशिप पर भी पहुंचने लगी है. बजाज डोमिनार 400 सबसे पहले दिसंबर 2016 में लॉन्च की गई थी. कीमत की बात करें तो बजाज डोमिनार 400 मैट ब्लैक का नॉन-एबीएस वर्जन 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में आपको मिल जाएगा जबकि एबीएस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 1.50 लाख रुपये रखी है.

बजाज की डीलरशिप पर मैट ब्लैक डोमिनार 400 के लिए अभी से बुकिंग आने लगी है. बताया जा रहा है कि बजाज डोमिनार 400 मैट ब्लैक की इतनी डिमांड है कि इस बाइक की डिलिवरी 4 से 6 हफ्तों में हो पा रही है. इस बाइक में फुल-एलईडी हेडलाइट, ऑटो हेडलाइट ऑन सिस्टम, रिवर्स एलसीडी डिस्प्ले, 43एमएम फ्रंट फोर्क और गैस चार्ज्ड डुअल-स्प्रिंग मोनोशॉक इनबील्ट है. इस बाइक में बैटरी इंडिकेटर, इंजन मालफंक्शन इंडिकेटर, एबीएस मालफंक्शन साइन और 17-इंच एलॉय व्हील को भी जोड़ा गया है. जानें – 2017 बजाज पल्सर NS160 से जुड़ी सभी बातें 

Bajaj Dominar 400 Matte Black Model

इंजन कंफीग्रेशन की बात करें तो बजाज डोमिनार 400 मैट ब्लैक में 373.3 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. इससे 34.5 बीएचपी का पावर और 35एनएम का टॉर्क उत्पन्न होता है. बाइक में 6-स्पीड गेयरबॉक्स है. इसके अलावा स्लिपर क्लच असेंबली भी लगाई गई है. बजाज डोमिनार 400 को कड़ी टक्कर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और महिंद्रा मोजो से मिल रही है. पढ़े – बजाज पल्सर की कीमतें बढ़ी

बजाज डोमिनार 400 के साथ ही कंपनी की प्रीमियम बाइक सेगमेंट में पकड़ मजबूत हो गई है. इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही बजाज के अब कुल 5 मोटरसाइकिल ब्रांड हो गए हैं जिसमें प्लेटिना, डिस्कवर, पल्सर और एवेंजर हैं. डोमिनार 400 को बजाज की सबसे पावरपुल बाइक बताया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक टॉप स्पीड में 148 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है. साथ ही सिर्फ 8.23 सेकेंड में ये बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

Most Popular

To Top