कार न्यूज़

मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट का नया वैरिएंट सेलेक्ट प्लस हुआ लॉन्च

मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेलेक्ट प्लस

मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेलेक्ट प्लस में 2.5 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जिसकी ताकत 178 बीएचपी और टॉर्क 400 एनएम है।

मित्सुबिशी ने हाल ही पजेरो स्पोर्ट एसयूवी का नया वैरिएंट सेलेक्ट प्लस लॉन्च किया है। हालांकि इसे बिना किसी अनांउसमेंट के बाजार में पेश किया गया है। इसके 4X2 ऑटोमेटिक मॉडल की कीमत 30.53 लाख और 4X4 मैन्युअल डेरिवेटिव का प्राइस 30.95 लाख रुपए रखा गया है। मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेलेक्ट प्लस में कई कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिलेंगे। इसके अलावा एडिशनल इक्विपमेंट भी शामिल किए गए हैं। पढ़े – जल्द ही भारत में लॉन्च होगी नई मित्सुबिशी आउटलैंडर

भारत में पजेरो स्पोर्ट की बिक्री जारी है। इस मॉडल को मार्केट में न्यू टोयोटा फॉच्र्यूनर और फोर्ड एंडेवर से मिल रही चुनौती के कारण कंपनी ने सेलेक्ट प्लस को पेश किया है। जानते हैं मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेलेक्ट प्लस के बारे में –

कलर
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेलेक्ट प्लस ड्यूल टोन कलर में अवेलेबल होगा। इसमें ब्लैक्ड-आउट रूफ और पिलर्स देखने को मिलेंगे लेकिन ये स्टैंडर्ड ड्यूल टोन मॉडल जैसा नहीं होगा।

मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेलेक्ट प्लस तस्वीरें 

फीचर
इसमें कुछ एडिशनल फीचर दिए गए हैं जिसमें ब्लैक फिनिश्ड बॉडी, डोर एक्सटेंशन, डोर मोल्डिंग और गार्ड ऑन द फ्रंट शामिल हैं। फ्रंट ग्रिल और एलॉय ब्लैक लुक के साथ दिखाया गया है। इसके अलावा डोर हैंडल और विंग मिरर पर क्रोम मोल्डिंग देखने को मिलेगी।

इक्विपमेंंट
इक्विपमेंट की बात करें तो मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेलेक्ट प्लस में क्रूज कंट्रोल, एलईडी डेटाइम लैंप्स, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर, हाई इंटेंसिटी डिस्चार्ज हैडलैंप्स, चिलर बॉक्स, डीवीडी प्लेयर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। मित्‍सुबिशी XM क्रॉसओवर – जानें क्या है खूबियाँ

इंजन
मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट सेलेक्ट प्लस में 2.5 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है जिसकी ताकत 178 बीएचपी और टॉर्क 400 एनएम है। जो मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। जबकि सेलेक्ट प्लस के टू-व्हील ड्राइव ऑटोमेटिक में टॉर्क 350 एनएम जनरेट होता है।

Most Popular

To Top