Suzuki Jimny Sierra 4Sport
कार न्यूज़

मारुति लाॅन्च करेगी दो नई काॅम्पैक्ट SUV के साथ Swift हैचबैक का न्यू जनरेशन माॅडल

मारुति सुजुकी इस समय दो नए माॅडल्सः न्यू जनरेशन ऑल्टो और नई ग्रैंड विटारा एसयूवी को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। जहां नई मारुति ऑल्टो को 18 अगस्त के दिन लाॅन्च किया जाएगा तो वहीं नई ग्रैंड विटारा एसयूवी सितंबर 2022 में लाॅन्च होगी। मारुति सुजुकी कुछ और रेंज के नए माॅडल्स भी तैयार कर रही है जिनमें नई एसयूवी,हैचबैक और इलेक्ट्रिक एसयूवी शमिल है। 

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड दो ब्रांड न्यू काॅम्पैक्ट एसयूवी लाॅन्च करेगी जिनमें एक YTB SUV Coupe और Jimny Lifestyle SUV शामिल है। इसके अलावा मारुति 2023 तक स्विफ्ट हैचबैक का न्यू जनरेशन माॅडल भी लाॅन्च करेगी। न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट को टेस्टिंग के दौरान हाल ही में स्पाॅट किया गया है। नई स्विफ्ट का मार्केट डेब्यू इस साल के आखिर तक हो सकता है। 2023 ऑटो एक्सपो इंडिया में भी ये नई कार शोकेस की जा सकती है। 

Maruti Electric SUV

नेक्सट जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट को हार्टएक्ट प्लेटफाॅर्म के माॅडिफाइड वर्जन पर तैयार किया जाएगा। इस नए माॅडल का केबिन लेआउट तो मौजूदा माॅडल जैसा ही होगा मगर इसबार इसमें नए फीचर्स नजर आ सकते हैं। नई स्विफ्ट के साथ इसबार कंपनी अपनी माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलाॅजी की पेशकश कर सकती है। इसमें मौजूदा माॅडल की तरह 1.2 लीटर के12एन ड्युअल जेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 89 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगा। साथ ही इसमें पहले की तरह मैनुअल और एएमटी गियरबाॅक्स के ऑप्शंस मिलेंगे। इसके अलावा नई स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन भी मार्केट में उतारा जा सकता है। 

मारुति 2023 तक लाॅन्ग व्हीलबेस 5 डोर जिम्नी लाइफस्टाइल एसयूवी को भी लाॅन्च करने की प्लानिंग कर रही है। नई सुजुकी जिम्नी लाॅन्ग व्हीलबेस वर्जन वर्जन 3 डोर सिएरा लाइफस्टाइल एसयूवी पर बेस्ड है जो इंटरनेशनल मार्केट में इस समय बिक रही है। नई जिम्नी 5 डोर का व्हीलबेस इससे 300 मिलीमीटर ज्यादा लंबा होगा और ये इससे 300 मिलीमीटर ज्यादा लंबी भी होगी। 

लीक हुए डाॅक्यूमेंट्स के अनुसार नई मारुति जिम्नी की लंबाई 3,850 मिलीमीटर,चौड़ाई 1,645 मिलीमीटर और उंचाई  1,730 मिलीमीटर होगी वहीं इसका व्हीलबेस 2,550 मिलीमीटर होगा।  मारुति सुजुकी नई जिम्नी 5 डोर में ब्रेजा वाला माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी जाएगी।

जिम्नी के अलावा मारुति YTB कोडनेम वाली क्रॉसओवर कॉम्पैक्ट कार तैयार कर रही है  जो कि बलेनो वाले हार्टएक्ट प्लेटफाॅर्म पर बेस्ड होगी।   एक फ्रैश मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारुति की अपकमिंग छोटी क्रॉसओवर का डेब्यू 2023 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में हो सकता है। इस कार में बलेनो वाले डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा और साथ ही फीचर्स और इंजन भी बलेनो से ही लिए जाएंगे। माना जा रहा है कि इसके डिजाइन एलिमेंट्स Futuro-E concept पर बेस्ड हो सकते हैं जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा चुका है।इस कार को नेक्सा डीलरशिप्स के जरिए बेचा जाएगा और इसमें केवल सिंगल पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा। इस नई कार में कंपनी स्ट्राॅन्ग हाइब्रिड सिस्टम से लैस 1.2 लीटर K15B  नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दे सकती है जिससे ये काफी फ्यूल एफिशिएंट साबित होगी।

मारुति लाॅन्च करेगी दो नई काॅम्पैक्ट SUV के साथ Swift हैचबैक का न्यू जनरेशन माॅडल
To Top