ऑटो इंडस्ट्री

इससे ज्यादा ​शराब पीकर गाडी चलाने पर होगी कड़ी सजा – जानें कितनी है लिमिट

Alcohol Limit

भारत में तकरीबन हर साल 1.34 लाख लोगों के हुए एक्सिडेंट में 70 फीसद सिर्फ शराब की वजह से मारे जाते हैं।

भारत में सड़कों पर अक्सर लिखा रहता है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं जानलेवा हो सकता है और बकायदा दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में तो ट्रैफिक पुलिस के पास एक मशीन होती है जिससे वह चेक करते हैं कि गाड़ी चलाने वाले ने शराब पी है कि नहीं। उस मशीन ने यह भी पता चलता है कि आपने कितनी मात्रा में एल्कोहल ले रखी है। निर्धारित मात्रा से ज्यादा एल्कोहल की मात्रा पाए जाने पर चालान होता है। आमतौर पर ट्रेफिक पुलिस ऐसा इसलिए करती है ताकि वह नशे में गाड़ी चलाने वाले लोगों को रोक सकें, क्योंकि यह लोग सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के जिम्मेदार होते हैं। आपको बता दें कि नशे में होने वाली दुर्घटनाओं का आंकड़ा भारत में सबसे ज्यादा है। यहां पर हर साल करीब 1.34 लाख लोगों के हुए एक्सिडेंट में 70 फीसद सिर्फ शराब की वजह से मारे जाते हैं। अपनी जान और सड़क पर चलने वाले की जान की सुरक्षा के लिए आज हम आपको बता रहे हैं कि कितनी मात्रा में एल्कोहल पीकर गाड़ी चलाना आपको भारी पड़ सकता है। गाड़ी का इंश्योरेंस करवाना होगा अनिवार्य नहीं तो खानी होगी जेल की हवा

कैसे होता है चेक
दिल्ली में आए दिन सड़क पर नशे में धुत लोगों का चालान करने वाली दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ब्लड में एल्कोहल कंटेंट की लीगल लिमिट प्रति 100 ml ब्लड में 0.03 फीसद या 30 mg है। आपको बता दें कि शरीर में एल्कोहल की मात्रा को पुलिस ब्रेथलाइजर की मदद से एल्कोहल कंटेंट (BAC) को चेक करती है। 2019 से बनने वाली सभी कारों में अनिवार्य होगा एयरबैग, स्पीड एलर्ट और पार्किंग सेंसर

कितने साल की होगी सजा
अब अगर किसी व्यक्ति के 100 ml ब्लड में BAC की मात्रा 30 mg से ज्यादा है तो उस पर सेक्शन 185 के तहत जुर्माना और सजा होगी । यह सजा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत होगी। इस सजा में 6 महीने की जेल होगी या फिर 2 हजार रुपये का जुर्माना दोनों होंगे। खास बात यह है कि यदि अपराधी वही अपराध तीन साल के भीतर दूसरी बार करते हुए पकड़ा गया तो उसे 2 साल की जेल या 3,000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकता है। दिल्ली में फिर लागू हो सकता है ऑड-इवन फॉर्मूला

किसमें कितना एल्कोहल
एल्कोहल लेने के बाद ड्राइविंग करने वालों को बता दें कि बीयर की पाइंट में 300ml बीयर होती है जिसमें सिर्फ 13.2ml (4 फीसद) एल्कोहल रहता है। वहीं, रेग्युलर व्हीस्की 30ml में 12.9ml (43 फीसद) और रेग्युलर वाइन की 100ml में 12ml (12 फीसद) एल्कोहल होता है।

Most Popular

To Top