कार न्यूज़

महिंद्रा केयूवी 100 ने बनाया नया सेल्स रिकॉर्ड

2017 महिन्द्रा KUV100

महिंद्रा ने भारत में अब तक KUV100 की 50,288 यूनिट बेच कर एक माइलस्टोन अचीव किया है।

जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने अपने हैच बैक सेगमेंट में शामिल मॉडल की बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है। जनवरी 2016 में लॉन्च हुई महिंद्रा KUV100 की अब तक 50000 यूनिट बिक चुकी हैं। ऑटोमोबाइल वर्ल्ड में ये रिकॉर्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। ये मॉडल कई लिहाज़ से खरीदारों के लिए खास है । स्पेशली इसकी डिज़ाइन जो एसयूवी की तरह है और फ्रंट काफी आकर्षक है।

कंपनी ने की आधिकारिक घोषणा

इस रिकॉर्ड के बारे में कंपनी ने आधिकारिक घोषणा करते हुए बयान जारी किया है, जिसमे कहा गया है कि महिंद्रा ने महिंद्रा KUV100 की 50,288 यूनिट बेची हैं जो एक माइलस्टोन है। गौरतलब है कंपनी ने इसके चार वैरिएंट मार्केट में उतारेे थे – K2, K4, K6 और K8। इस मॉडल की डिज़ाइन XUV500 से मिलती है। महिंद्रा KUV100 में स्टाइल एलीमेंट जैसे बीफ़ी फ्रंट, ब्लैक प्लास्टिक क्लेड फ्रंट बम्पर, मस्कुलर बोनट जैसी खूबी हैं। पढ़े – TUV प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी महिंद्रा U302

इंजन

महिंद्रा केयूवी 100 में एम-फॉल्कन सीरीज के नए पेट्रोल और डीजल इंजन लगे हैं। इसमें 1.2 लीटर यूनिट पेट्रोल इंजन लगा है जिसकी ताकत 82 बीएचपी और टॉर्क 114 एन एम है। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर ऑयल बर्नर, एम-फॉल्कन डी 75 टर्बोचार्ज कॉमन रेल डीजल इंजन की ताकत 77 बी एच पी है और टॉर्क 190 एन एम है। दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। फोटो गैलेरी – महिंद्रा लॉन्च करेगा ये 7 कारें

माइलेज

1198 सी सी इंजन वाली इस कार का माइलेज 18-25 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके कीमत 4.99 लाख रुपये है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वढ़ेरा ने कहा है कि इस रिकॉर्ड के लिए हम खरीददारों का शुक्रिया अदा करते हैं।

Most Popular

To Top