कार न्यूज़

2017 महिंद्रा XUV500 होगी ज्यादा पॉवरफुल, लॉन्च इस साल

2017 महिंद्रा XUV500

30बीएचपी के एक्स्ट्रा पावर पैक के साथ 2017 महिंद्रा XUV500 फोर्ड एंडेवर के 2.2 लीटर 4X2 वर्जन से ज्यादा पावरफुल हो जाएगी.

सितंबर 2011 में लॉन्च हुई महिंद्रा की सबसे संदर कार महिंद्रा XUV 500 ने बाजार में अपनी अच्छी जगह बना ली है। बेहद कम समय में इस गाड़ी ने उन मध्यम वर्ग के लोगों के दिल में जगह बना की, जो ऐसी गाड़ी खरीदने की चाहत रखते थे, जिसमें आकर्षक कीमत में कम्फर्ट और मॉर्डन फीचर्स उपलब्ध हो।  ग्राहकों की इन्हीं मांगों को देखते हुए महिंद्रा ने अपनी अपडेट स्कोर्पियो को नए फीचर में लाने का फैसला किया है। हालांकि इसके लॉन्च में कुछ बदलाव आया है और अब स्कोर्पियो फेसलिफ्ट के बाद  2017 महिंद्रा XUV500 मॉडल बाजार में पेश होगा। आपको बता दें कि इसमें कंपनी ने कुछ माइल्ड कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर में भी कुछ चेंजेज किए हैं जो इसे पहले से भी ज्यादा शानदार बनाते हैं।

2017 महिंद्रा XUV500 फ़ीचर्स 

महिंद्रा XUV500 में कंपनी ने फ्रंट ग्रिल और बंपर में कुछ बदलाव किए हैं। हालांकि जो सबसे ज्यादा बदला गया है वह है कार का केबिन। कंरट मॉडल में वैसे भी कंपनी ने कई चीजें दी थीं लेकिन अब आने वाले XUV500 मॉडल को कंपनी और भी ज्यादा तकनीक और सुविधाओं से लैस करना चाहती है जिसमें अच्छा मैटेरियल, रिवाइज्ड डैशबोर्ड और सुविधाजनक सीट आदि हैं। अभी तक जो मेजर अपडेट मिली है उससे पता चलता है कि इसमें एप्प्ल कारप्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्स्टिम के लिए एंड्रोइड आॅटो फीचर मौजूद है।

2017 महिंद्रा XUV500 का इंजन

कुल मिलाकर 2017 महिंद्रा XUV500 में पावरफुल इंजन लगा हुआ है। रिपोर्ट की मानें इसमें 2.2 लीटर mHawk 4 सिलेंडर डीजल इंजन है जो 170 bhp पावर के साथ है। टार्क की बात करें तो यह 350 Nm का टार्क जरनेट करेगी। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। फिलहाल मौजूदा स्कोर्पियो और एक्सयूवी-500 के मॉडलों में 2.2 लीटर का एमहॉक डीज़ल इंजन दिया गया है। पढ़े – नेक्स्ट जेनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियो होगी भारत में लॉन्च

2017 Mahindra XUV500 Ecosense

30बीएचपी के एक्स्ट्रा पावर पैक के साथ 2017 महिंद्रा XUV500 फोर्ड एंडेवर के 2.2 लीटर 4X2 वर्जन से ज्यादा पावरफुल हो जाएगी. फोर्ड की ये कार 157.7 बीएचपी का पावर देती है. इसके अलावा महिंद्रा नई अपडेटेड कार इस सेगमेंट की लीडर कार टोयोटा फॉर्च्यूनर कड़ी टक्कर दे सकेगी. टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर 2WD मॉडल 174.5बीएचपी का पावर जेनरेट करती है. एक और बात महिंद्रा के इस अपडेट से देखने को मिलेगी कि इससे 7 सीटर एसयूवी की जगह भारतीय बाजार में और पावरफुल हो जाएगी.

अभी ये एसयूवी कार दो तरह के डीजल इंजन में आ रही है. 2.0-लीटर mHawk और 2.2-लीटर mHawk. दोनों ही इंजन से पावर 140बीएचपी उत्पन्न होता है जबकि टॉर्क क्रमश: 320एनएम और 330एनएम पैदा होती है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड आॅटोमैटिक गेयर बॉक्स दिया गया है. बतौर स्टैंडर्ड फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम एसयूवी में दिया गया है. इसके अलावा आॅल व्हील ड्राइवट्रेन सिस्टम सिर्फ W8 और W10 ट्रिम के साथ उपलब्ध है.

जैसा कि आपको बता चुके हैं कि XUV500 को हाल ही में चार एडवांड कनेक्टिविटी फीचर मिले थे. इनमें से एंड्रॉएड आॅटो, कनेक्टेड एप्स, इकोसेंस और इमरजेंसी कॉल. इसके अलावा 2017 महिंद्रा XUV500 लेक साइड ब्राउन पेंट स्कीम में, प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर और वन टच लेन चेंज इंडीकेटर फीचर के साथ भी मिल रहा है. महिंद्रा का कहना है कि ये नए फीचर राइड का अच्छा एक्सीपियंस देगा। ये भी सभी महिंद्रा XUV500 के वैरिएंट W6 और इससे ऊपर के वैरिएंट में मिलेंगे। इस मॉडल का प्राइस 13.8 लाख रुपए (एक्स-शोरुम मुंबई ) से शुरू होगा. पढ़े – TUV प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी महिंद्रा U302

2017 Mahindra XUV500 Connected Apps

आपको बता दें कि ये सभी एडवांस और खास फीचर W6 वैरिएंट या उससे उपर के मॉडल पर ही मिल रहे हैं. इनकी कीमत 13.8 लाख से 18.59 लाख के बीच है. महिंद्रा एसयूवी के नए 170बीएचपी वर्जन की कीमत वर्तमान मॉडल से अधिक होगी. उम्मीद है कि इसकी कीमत 20—21 लाख के करीब होगी.

2017 महिंद्रा XUV500 की तमाम खूबियों के बीच जो सबसे ज्यादा युवाओं को आकर्षित करेगी वो है इसकी एंटरटेनमेंट एप जो सीधे इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम से जुड़ी हुई मिलेंगी। जिसमें गाना, क्रिकेट लाइव, जोमेटो और बुक माय शो जैसी एप्लिकेशन होंगी। इसके अलावा फ्लैश न्यूज, स्पोट्र्स अपडेट और आसपास मौजूद बेस्ट रेस्टोरेंट्स की जानकारी भी मिलेगी। पढ़े – टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए महिंद्रा लॉन्च करेगी नई एसयूवी

मोबाइल पास में न होने पर भी इंफोटेनमेंट सिस्टम से जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप से भी कनेक्टिविटी मिलेगी। इमरजेंसी कॉल सर्विस के तहत ड्राइवर किस भी दो नम्बर पर कॉल या टैक्स्ट कर सकता है। इसके अलावा 2017 महिंद्रा XUV500 का एंड्रॉयड ऑटो फीचर आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट रखेगा।

क्रेटा से होगा 2017 महिंद्रा XUV500

इस कार का मुकाबला हुंइई क्रेटा से किया जा रहा है। हालांकि क्रेटा की आॅन रोड कीमत 10.47 लाख रुपये है जो महिंद्रा XUV500 कम है। इसके अलावा इसकी टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, हुंडई टक्सन और टाटा हेक्सा से भी हो सकती है।

Most Popular

To Top