कार न्यूज़

निस्सान ने घटाई सनी के वैरिएंट्स की कीमतें

2017 निसान सनी फेसलिफ्ट

दाम घटाने के साथ ही, निस्सान सनी भारत की सबसे सस्ती प्रीमियम सिडेन बन गयी है.

ऑटोमोबाइल कंपनी निस्सान ने अपने मॉडल सनी की कीमतें घटाई हैं। सनी के वैरिएंट्स की कीमतों में जो बदलाव हुए हैं वो करीब एक लाख से दो लाख रुपए तक हैं। सनी के बेस पेट्रोल एक्सई ट्रिम की वर्तमान कीमत 6.99 रुपए और डीजल टॉप-इंड का प्राइस 8.99 रुपए है। पेट्रोल सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन अब केवल टॉप-इंड एक्सवी ट्रिम में मिलेगा जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपए हैै।

अफोर्डेबल है कीमत

दामों में इतनी कमी करने के बाद निस्सान ने बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कंपनी चाहती है कि अपने प्रोडक्ट को लोगों तक आसानी से पहुंचा सके साथ ही खरीदार इसे अफोर्ड कर सकें। प्रोडक्ट के लोकल लेवल पर तैयार होने के कारण कीमतों में कमी कर पाना संभव हो पाया है। पढ़े – निसान किक्स की झलक सामने आई, भारत में भी होगी लॉन्च

पोजिशन में इजाफा

दाम घटाने के साथ ही, निस्सान सनी भारत की सबसे सस्ती प्रीमियम सिडेन बन गयी है। इस सेगमेंट में अभी मारूति डिजायर, हुंडाई एक्सेंट और फोर्ड फिगो एस्पायर शामिल हैं।

कई वैरिएंट्स हैं उपलब्ध

इस मॉडल के 3 पेट्रोल वैरिएंट एक्सई, एक्सएल और एक्सवी टॉप-इंड के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है। इसके डीजल मॉडल एक्सवी सेफ्टी वैरिएंट में साइड एयरबैग उपलब्ध है। हाल ही ऑटोमोबाइल कंपनी निस्सान ने अपने मॉडल सनी को अपडेट किया था जिसका इंटीरियर ब्लैक और बॉडी के रंग में भी बदलाव दिखा था। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर के9के डीजल इंजन उपलब्ध होगा। पढ़ें – लीफ़ हैचबैक होगी निसान की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार

ये हैं वर्तमान कीमत

पेट्रोल वेरिएंट  एक्स-शोरूम, दिल्ली 
XE 6.99 लाख रूपये
XL 7.59 लाख रूपये
XV CVT 8.99 लाख रूपये
ड़ीजल वेरिएंट  एक्स-शोरूम दिल्ली 
XE 7.49 लाख रूपये
XL 7.99 लाख रूपये
XV 8.99 लाख रूपये

Most Popular

To Top