कार न्यूज़

लॉन्च हुई महिन्द्रा KUV100 NXT, कीमत 4.39 लाख रूपए

महिन्द्रा KUV100 NXT

महिन्द्रा KUV100 NXT की कीमत 4.39 लाख रूपए से शुरू होती है जो 7.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक जाती है।

महिन्द्रा ने KUV100 NXT को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 4.39 लाख रूपए से शुरू होती है जो 7.33 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक जाती है। महिन्द्रा KUV100 NXT का मुकाबला मारूति सुज़ुकी इग्निस से होगा। जानें – महिंद्रा XUV300 से जुड़ी सभी डिटेल्स 

महिन्द्रा KUV100 NXT की कीमत 

वैरिएंट  एक्स-शोरूम, मुंबई
K2 पेट्रोल 4.39 लाख रुपये
K2+ पेट्रोल 4.79 लाख रुपये
K4+ पेट्रोल 5.24 लाख रुपये
K6+ पेट्रोल 6.04 लाख रुपये
K8 पेट्रोल 6.40 लाख रुपये
K2 ड़ीजल 5.39 लाख रुपये
K2+ ड़ीजल 5.63 लाख रुपये
K4+ ड़ीजल 6.11 लाख रुपये
K6+ ड़ीजल 6.95 लाख रुपये
K8 ड़ीजल 7.33 लाख रुपये

फोटो गैलरी 

महिन्द्रा KUV100 NXT का लुक
KUV100 NXT फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, नया बंपर और पहले से ज्यादा चौड़ा एयरडैम दिया गया है। ग्रिल के दोनों और नए ड्यूल-बैरल हैडलैंप्स दिए गए हैं, इनका डिजायन करीब-करीब मौजूदा मॉडल जैसा ही है। साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां पीछे वाले दरवाजे पर कई कर्व लाइन दी गई है। जानें – महिंद्रा TUV300 T10 की कीमत और फ़ीचर्स 

पहले से ज्यादा दमदार है KUV100 NXT
पहले से ज्यादा दमदार बनाने के लिए कंपनी ने इसकी बॉडी के चारों ओर क्लेडिंग का इस्तेमाल किया है। राइडिंग के लिए इस में 15 इंच के ड्यूल-टोन मशीन-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां टेललैंप्स में बदलाव हुआ है। पढ़े – इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लॉन्च हुआ नया महिंद्रा XUV500 W9 वैरिएंट

महिन्द्रा KUV100 NXT का इंजन
कार के मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का एम-फाल्कन जी80 इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.2 लीटर का एम-फाल्कन डी75 इंजन लगा है, जो 78 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्सस से जुड़े हैं।

Most Popular

To Top