कार न्यूज़

महिंद्रा ने प्रीमियम एसयूवी XUV500 का W9 वर्जन लॉन्च किया

Mahindra XUV500 W9 Variant

महिंद्रा XUV500 अपने सेगमेंट की एकलौती एसयूवी होगी जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ होगा.

भारतीय आॅटो निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने प्रीमियम एसयूवी XUV500 का W9 वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम के हिसाब से 15.45 लाख रुपए रखी है. नई XUV500 में कई नई खूबियां हैं जैसे एंटी पिंच, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रिवर्स कैमरा, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल एयरबैग.

कंपनी ने लॉन्चिंग के दौरान जानकारी दी कि XUV500 W9 वर्जन दोनों ही ट्रांसमिशन आॅप्शन के साथ ग्राहकों को मिलेगी यानी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों. इसके साथ ही W9 और W10 दोनों संस्करणों में इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा मिलेगी. जानें – महिंद्रा TUV300 T10 की कीमत और फ़ीचर्स 

लॉन्चिंग के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड विजय राम नकरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक्सयूवी500 वर्ष 2011 में उतारे जाने के समय से ही हाई एंड टेक्नोलॉजी अपने ग्राहकों को दे रही है. अब और भी बेहतर टेक्नोलॉजी और फीचर्स मिलने के बाद लोगों की 14 लाख से 18 लाख रुपए की एसयूवी सेगमेंट में रुचि और बढ़ेगी. इस साल सिंतबर महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 53,663 इकाई हो गई है. जानें – महिंद्रा XUV300 से जुड़ी सभी डिटेल्स 

आपको बता दें कि XUV500 W9 ट्रिम दोनों ही मैनुअल और आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिल रही है. ये अपने सेगमेंट की एकलौती एसयूवी होगी जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ होगा. अब बात इंजन पावर की करें तो नए ट्रिम एसयूवी में वही 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है जिससे अधिकतम 138bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट होता है.

Most Popular

To Top