कावासाकी

कावासाकी निंजा 650 केआरटी एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रुपये

Kawasaki Ninja 650 KTR Edition Price

स्पेशल एडिशन कावासाकी निंजा 650 केआरटी हुई भारत में लॉन्च; कीमत है 5.49 लाख रुपये।

इंडिया कावासाकी मोटर्स ने अपनी मशहूर एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स टुअरर निंजा 650 के स्पेशल एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्पेशल एडिशन बाइक को कावासाकी निंजा 650 केआरटी नाम दिया गया है. इस स्पेशल एडिशन बाइक में नए कलर स्कीम और नए ग्राफिक्स लगाए गए हैं. हालांकि, इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कावासाकी निंजा 650 केआरटी की एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये रखी गई है जो बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत से करीब 16,000 रुपये ज्यादा है. इस बाइक की डिलिवरी मिड नवंबर से शुरू की जाएगी. कावासाकी Z900 का बेस वैरिएंट लॉन्च, कीमत 7.68 लाख

Kawasaki Ninja 650 KRT Edition India Features

कावासाकी निंजा 650 केआरटी के लॉन्च के मौके पर कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टर Yutaka Yamashita ने कहा, ‘निंजा 650 केआरटी एडिशन को यूएसए और यूरोप में काफी पसंद किया गया है. हमें पता है कि निंजा 650 को भारतीय ग्राहक भी काफी पसंद करते हैं. भारत में निंजा 650 की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए ये नया एडिशन एक नए ऑप्शन के तौर पर आया है’ कावासाकी ने लॉन्च की Z1000, Z1000R और Z250

कावासाकी निंजा 650 केआरटी तीन रंगों – ग्रीन, ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध होगी. कावासाकी निंजा 650 को इसी साल कई कॉस्मेटिक बदलावों के बाद भारत में लॉन्च किया गया था.

कावासाकी निंजा 650 केआरटी में 649 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, पैरालल-ट्विन इंजन लगा है जो 67.2 बीएचपी का पावर और 65.2Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. बाइक को Bosch 9.1 एबीएस सिस्टम से भी लैस किया गया है.

Most Popular

To Top