ऑटो इंडस्ट्री

छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीदी 19 नई मित्सुबिशी पजेरो, मुख्यमंत्री के काफिले में होगी शामिल

Mitsubishi Pajero Sport

छत्तीसगढ़ की रमण सिंह सरकार ने इन 19 मित्सुबिशी पजेरो एसयूवी खरीदी है और इन सबके नंबर में ‘004’ है

छत्तीसगढ़ की रमण सिंह सरकार ने हाल ही में सरकारी खजाने से 19 नई एसयूवी खरीदी है. ये सारी मित्सुबिशी पजेरो एसयूवी हैं जो अत्याधुनिक फीचर्स से लैस हैं. इन ऑफ-रोडर एसयूवी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के काफिले में शामिल किया जाएगा.

इन 19 मित्सुबिशी पजेरो का रजिस्ट्रेशन नंबर एक जैसा है और इन सबके नंबर में ‘004’ है. इस बारे में सरकार से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ऐसा सिर्फ मुख्यमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है. और पढ़ें – बंद हो सकती है टाटा नैनो, डीलर्स नहीं ले रहे नई बुकिंग

इससे पहले रमण सिंह के काफिले की गाड़ियों के नंबर में ‘005’ हुआ करता था. अगर एक्स-शोरूम कीमत के हिसाब से देखा जाए तो इन 19 मित्सुबिशी पजेरो को खरीदने में 5 करोड़ रुपये का खर्च आया है. रमण सिंह सरकार के इस कदम का कांग्रेस ने विरोध किया है और कहा है कि एक ओर राज्य की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है और ऐसे में 19 नई एसयूवी खरीदना जनता के पैसा का गलत इस्तेमाल करना है. और पढ़ें – वरुण धवन ने तोड़ा ट्रैफिक नियम, मुंबई पुलिस ने काटा चालान

Most Popular

To Top