कावासाकी

कावासाकी वल्कैन एस की पहली झलक पेश, भारत में भी जल्द होगी लॉन्च

Kawasaki Vulcan S India

कावासाकी वल्कैन एस स्पोर्टबाइक में 649 सीसी, DOHC ट्विन सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 59.1 बीएचपी का पावर और 63Nm का टॉर्क देगा.

मिडलवेट क्रूज़र सेगमेंट में जल्द ही रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 कदम रखने जा रही है. इसी सेगमेंट में जापान की बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी भी एक नई बाइक लेकर आ रही है जिसे बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसे कावासाकी वल्कैन एस नाम से जाना जाएगा. कंपनी ने वल्कैन एस की पहली झलक दिखा दी है. कावासाकी वल्कैन एस का मकुबला हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750, ह्योसुंग एक्विला प्रो से होगा.

कावासाकी वल्कैन स्पोर्टबाइक की चैसि पर तैयार किया गया है. इसमें 7-वे एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग प्री लोड सस्पेंशन लगा होगा. इसके अलावा इस बाइक में निंजा जैसे पावरफुल इंजन लगाए जाएंगे. ये बाइक बहुत जल्द भारत भी आएगी. हालांकि, भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पढ़ें – कावासाकी वर्सिस-एक्स 300 एडवेंचर भारत में लॉन्च, कीमत 4.60 लाख रुपये

कावासाकी वल्कैन S फोटो गैलरी

कावासाकी वल्कैन एस की कीमत आकर्षक रखने के लिए कंपनी इसे CKD यूनिट के तौर पर भारत लाएगी. ग्लोबल मार्केट में ये बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसे नॉन-एबीएस और एबीएस नाम दिया गया है. भारत में कावासाकी वल्कैन एस की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. पढ़ें – कावासाकी निंजा 650 केआरटी एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 5.49 लाख रुपये

कावासाकी वल्कैन एस में 649 सीसी, DOHC ट्विन सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा. इस इंजन को फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से भी लैस किया जाएगा. ये इंजन 59.1 बीएचपी का पावर और 63Nm का टॉर्क देगा. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया जाएगा.

कावासाकी वल्कैन एस का ग्लोबल मॉडल सिंगल कलर ऑप्शन – मेटैलिक मैट कार्बन ग्रे में उपलब्ध है. इस बाइक को हाई टेंसाइल स्टील डायमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक की लंबाई 90.9 इंच, चौड़ाई 34.6 इंच और ऊंचाई 43.3 इंच है. सीट की ऊंचाई 27.8 इंच है. इस बाइक में 3.7 गैलन का फ्यूल टैंक लगाया गया है.

Most Popular

To Top